UP Assembly Budget Session: उत्तर प्रदेश विधानसभा में चल रहे बजट सत्र के दूसरे दिन की कार्यवाही में समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव ने सूबे की योगी आदित्यनाथ सरकार को घेर लिया. उन्होंने प्रदेश के कई बहुचर्चित वारदातों का जिक्र किया. यूपी में लॉ एंड ऑर्डर को लेकर यूपी के पूर्व सीएम योगी आदित्यनाथ से कई तीखे सवाल पूछे. इसके जवाब में सीएम योगी आदित्यनाथ ने हर सवाल का जवाब देते हुए कहा कि पूर्व की सरकारों में अपराधी बेलगाम हो गए थे. अब प्रदेश में कानून-व्यवस्था का बोलबाला कायम हो सका है.
पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि हाल ही में गोरखपुर में एक युवती के साथ दुष्कर्म हुआ, प्रयागराज में एक ही परिवार के कई लोगों की हत्या कर दी गई, यूपी के थानों में दलाली की जा रही है. ऐसे में प्रदेश की कानून-व्यवस्था भगवान भरोसे हो गई है. उन्होंने कई अपराधों पर सरकार से जवाब मांगते हुए आरोप लगाया कि प्रशासन और पुलिस अफसर जनता की मदद नहीं कर रहे हैं. महिला के खिलाफ होने वाले अपराधों में यूपी नंबर वन पर है. प्रयागराज में एक परिवार के सभी लोगों को मार दिया गया. मगर सरकार अपना प्रचार करने में ही व्यस्त है.
सदन की कार्यवाही के दौरान जबकी सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में हुए हालिया अपराधों पर सफाई दी तो उन्होंने अपने जवाब में समाजवादी पार्टी का जिक्र कर दिया. इसके बाद सपा सुप्रीम अखिलेश यादव इस बात पर बिफर गए. उनको शांत कराते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था को सुधारा जा चुका है. जब भी सरकार को कहीं किसी गड़बड़ी की जानकारी मिलती है तो उस पर त्वरित कार्रवाई भी की जा रही है. ऐसे में यूपी के पूर्व सीएम रहे अखिलेश यादव को फोर्स की कार्यप्रणाली पर कोई सवाल नहीं खड़ा करना चाहिए. उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश में ऐसा पहली बार हुआ है कि ईद की नमाज सड़क पर नहीं अता की गई. अन्यथा पहले ईद की नमाज के अवसर पर सड़कों पर नमाज पढ़ा जाने लगता था.
सुभासपा प्रमुख ओमप्रकाश राजभर ने हाल ही में खुद पर हुए मुकदमों को लेकर योगी सरकार पर कई आरोप लगाए. उन्होंने बताया कि एक गांव में मामूली सी बात पर हुए विवाद में उन पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस के अफसर सरकार के ईशारे पर काम कर रहे हैं. ऐसे में प्रदेश की कानून-व्यवस्था पर सवाल उठना लाजिमी है. इसके जवाब में संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने जवाब देते हुए कहा कि इस मामले में दोषी के खिलाफ न्यायसंगत तरीके से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने यूपी विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना के माध्यम से ओपी राजभर एवं उनके सहयोग में शिकायत कह रहे सपा प्रमुख अखिलेश यादव को आश्वस्त किया कि इस मामले में पूरी निष्पक्षता के साथ जांच की जाएगी.