UP By Election: बीजेपी ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, रक्षा मंत्री समेत ये दिग्गज संभालेंगे कमान

UP By Election 2022: भारतीय जनता पार्टी ने उपचुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में शामिल कद्दावर नेता, मैनपुरी लोकसभा सीट, खतौली और रामपुर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

By Sohit Kumar | November 18, 2022 11:35 AM
an image

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में आगामी उपचुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं. बीजेपी ने अधिक से अधिक वोटबैंक को अपने पाले में लाने के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है. लिस्ट में शामिल कद्दावर नेता, मैनपुरी लोकसभा सीट, खतौली और रामपुर विधानसभा सीट पर अपने प्रत्याशियों को जीत दिलाने के लिए चुनाव प्रचार करेंगे.

सभी नेताओं के बांटे अलग-अलग क्षेत्र

बीजेपी के स्टार प्रचारकों में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) समेत पार्टी के कई दिग्गज नेताओं को शामिल किया गया है. इसके साथ ही नेताओं के क्षेत्रों का भी बंटवारा कर दिया है. बीजेपी के 37 नेता रामपुर में चुनाव प्रचार करेंगे, जबकि 21 नेता मैनपुरी में और 15 नेता खतौली सीट पर मोर्चा संभालेंगे.

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सीएम योगी समेत कई दिग्गज

बीजेपी की ओर से जारी की गई स्टार प्रचारकों की लिस्ट में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा डिप्टी सीएम बृजेश पाठक, केशव प्रसाद मौर्य और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह को शामिल किया गया है. इसके अलावा राधा मोहन सिह, धर्मपालजी, संजीव बालयान, बी.एल.वर्मा, एस.पी. सिंह बघेल, साध्वी निरंजन ज्योति, सुरेश खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह और कपिल देव अग्रवाल को लिस्ट में जगह दी गई है.

मुख्तार अब्बास नकवी का नाम भी शामिल

इसके अलावा मुख्तार अब्बास नकवी, जे.पी.एस. राठौर, गिरिश यादव, असिम अरुण, बलदेव ओल्खा, नरेंद्र कश्यप, जसवंत सैनी, दानिश आजाद अंसारी, राम शंकर खत्रीय, राजवीर सिंह ‘राजू भैया’, सुब्रत पाठक, गीता शाक्य, गीता शाक्या, धर्मेंद्र कश्यप, हरनाथ सिंह यादव, दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’, अश्विनी त्यागी, राम नरेश अग्निहोत्री, चौधरी वीरेंद्र सिंह, मानवेंद्र प्रताप सिंह, मोहित बेनिवाल, रजनीकांत महेश्वरी, सत्यपाल सैनी और मानवेंद्र सिंह लोधी का नाम भी शामिल है.

बीजेपी ने इन प्रत्याशियों को बनाया उम्मीदवार

बीजेपी ने रामपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए आकाश सक्सेना, और खतौली विधानसभा उपचुनाव के लिए राजकुमारी सैनी के नाम का ऐलान किया है. इसके अलावा सपा के गढ़ मैनपुरी में पार्टी ने रघुराज सिंह शाक्य को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Exit mobile version