Lucknow: यूपी में मैनपुरी लोकसभा, रामपुर और खतौली विधानसभा उपचुनाव में मतदान समाप्त हो गया. सुबह 7 बजे मतदान की धीमी शुरुआत हुई. लेकिन रामपुर को छोड़कर अन्य दोनों जगह वोटिंग का प्रतिशत 50 फीसदी को पार कर गया. मैनपुरी और रामपुर में सपा समर्थकों की पुलिस प्रशासन के साथ नोंकझोंक चलती रही. सपा ने चुनाव आयोग से वोटर को रोकने की शिकायत की. जवाब में बीजेपी का एक प्रतिनिधिमंडल भी मुख्य चुनाव अधिकारी के पास पहुंचा और चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाया.
मैनपुरी लोकसभा सीट पर शुरुआती दो घंटे में मात्र 5.2 प्रतिशत मतदान हुआ था. लेकिन इसके बाद वोटिंग में तेजी आयी. मैनपुरी में सुबह 9 बजे तक 5.2 प्रतिशत, 1 बचे तक 31.6 प्रतिशत, 3 बजे तक 44.13 प्रतिशत और 5 बजे तक 51.20 प्रतिशत मतदान हुआ था. अभी इसमें अंतिम एक घंटे का वोटिंग प्रतिशत नहीं जुड़ा है. चुनाव आयोग ने खबर लिखे जाने तक अंतिम आंकड़े जारी नहीं किये हैं.
रामपुर विधानसभा उपचुनाव में वोटिंग का प्रतिशत काफी कम रहा. माना जा रहा है कि पुलिस की कड़ाई के कारण वोटिंग प्रतिशत में कमी आयी है. वोटर को कई-कई बार मतदान केंद्र से लौटाया गया. आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम जब मतदान करने पहुंचे तो उनके साथ एक स्थानीय युवक की कहासुनी भी हो गयी थी. यही नहीं एक वोटर को वापस लौटाने के मामले में उनकी पुलिस अधिकारी से कहासुनी भी हुई थी. पुलिस प्रशासन और मतदाता के बीच जमकर रस्साकसी हुई.
रामपुर विधानसभा उपचुनाव में सोमवार को शाम 5 बजे तक 31.22 प्रतिशत वोट पड़ा. मतदान के इस प्रतिशत का अनुमान किसी को नहीं था. लेकिन जिस तरह रामपुर में धीमी शुरुआत हुई, कम मतदान का प्रतिशत उसकी का नतीजा है. रामपुर में सुबह शुरुआत के दो घंटे में 9 बजे तक मात्र 3.97 प्रतिशत मतदान हुआ था. 11 बजे यह प्रतिशत 11.30 तक पहुंचा. इसके बाद शाम 5 बजे तक 31.22 प्रतिशत मतदान हो पाया. अभी इसमें अंतिम एक घंटे की वोटिंग का आंकड़ा जोड़ना बाकी है.
खतौली विधानसभा उपचुनाव में भी मतदाओं ने शुरुआत में उदासीनता दिखायी. सुबह 9 बजे तक वहां 6.9 प्रतिशत मतदान हुआ. इसके बाद 11 बजे तक 21 प्रतिशत, 1 बजे तक 33.2 प्रतिशत और 5 बजे तक 54.5 प्रतिशत मतदान हुआ है. खतौली में रालोदा से मदन भैया और बीजेपी से राजकुमारी सैनी मैदान में थीं.