Loading election data...

UP By Election 2022: मैनपुरी, रामपुर और खतौली उपचुनाव में सपा-रालोद का गठबंधन, इस तरह बांटी सीटें

पूर्व में भी खतौली सीट पर गठबंधन का प्रत्याशी ही आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था. वहीं रामपुर और मैनपुरी में गठबंधन का प्रत्याशी सपा के सिंबल पर मैदान में होगा.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2022 12:51 PM

Lucknow News: प्रदेश में होने वाले आगामी उपचुनाव में समाजवादी पार्टी और राष्ट्रीय लोकदल मिलकर चुनाव लड़ेंगे. इनमें मैनपुरी लोकसभा और रामपुर विधानसभा सीट पर सपा उम्मीदवार चुनाव लड़ेंगे, जबकि खतौली विधानसभा सीट पर रालोद का प्रत्याशी चुनाव लड़ेगा. सपा ने बुधवार को इसका ऐलान किया. इन दोनों सीटों पर पांच दिसम्बर को उपचुनाव के लिए मतदान होना है.

वहीं राज्यसभा सांसद और आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी इसकी पुष्टि की है. उन्होंने कहा कि खतौली विधानसभा उपचुनाव में आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ा जायेगा. गठबंधन का प्रत्याशी आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ेगा. जयंत ने कहा कि पूर्व में भी खतौली सीट पर गठबंधन का प्रत्याशी ही आरएलडी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था. वहीं रामपुर और मैनपुरी में गठबंधन का प्रत्याशी सपा के सिंबल पर मैदान में होगा.

जयंत चौधरी ने कहा कि इस बार खतौली की जनता को एक बार फिर मौका मिला है. उम्मीद है कि जनता पॉजिटिव सोच के व्यक्ति को चुनेगी. उन्होंने मैनपुरी और रामपुर उपचुनाव को लेकर कहा कि वहां गठबंधन का प्रत्याशी सपा के सिंबल पर चुनाव लड़ेगा. रालोद अध्यक्ष ने कहा कि मैनपुरी का अपना राजनीतिक इतिहास है और उम्मीद है कि लोग उसी पर कायम रहेंगे.

मैनपुरी लोकसभा सीट और रामपुर विधानसभा सीट को समाजवादी पार्टी का गढ़ माना जाता है. सपा संस्थापक और सांसद मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद मैनपुरी की सीट खाली हो गई है. वहीं सपा के वरिष्ठ नेता आजम खान को विवादित बयान मामले में कोर्ट से सजा मिलने के बाद रामपुर विधानसभा सीट गंवानी पड़ी.

रामपुर विधानसभा सीट को आजम खान का गढ़ माना जाता है. यहां से भाजपा आज तक जीत हासिल नहीं कर पाई है. वहीं मुजफ्फरनगर की खतौली सीट पर भाजपा विधायक विक्रम सैनी की भी सदस्यता रद्द हो गई है. कोर्ट ने विक्रम सैनी मुजफ्फरनगर कवाल दंगे में सजा सुनाई है. इसके बाद यहां उपचुनाव हो रहा है.

Next Article

Exit mobile version