UP By Election: उपचुनाव में विजयी अभियान जारी रखने को BJP कोर कमेटी की बैठक आज, तय होंगे नाम
बैठक में उपचुनाव के उम्मीदवारों को लेकर मंथन हो सकता है. इसके अलावा उपचुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी. पार्टी को मैनपुरी लोकसभा के साथ मुजफफरनगर के खतौली और रामपुर के रामपुर सदर विधानसभा उप चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय करने हैं.
Lucknow News: प्रदेश में उपचुनाव को लेकर भाजपा में लखनऊ से दिल्ली तक मंथन जारी है. पार्टी उपचुनाव में जीत के लिए कोई कसर नहीं छोड़ना चाहती. उम्मीदवार के नाम का ऐलान करने से लेकर रणनीति को धरातल पर सफल बनाने के लिए तेजी से बैठकों का दौर जारी है. इसी कड़ी में आज शाम मुख्यमंत्री आवास पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक होगी.
बैठक में उपचुनाव के उम्मीदवारों को लेकर मंथन हो सकता है. इसके अलावा उपचुनाव की रणनीति पर भी चर्चा होगी. पार्टी को मैनपुरी लोकसभा के साथ मुजफफरनगर के खतौली और रामपुर के रामपुर सदर विधानसभा उप चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार तय करने हैं.
समाजवादी पार्टी की तरफ से मैनपुरी उपचुनाव में डिंपल यादव को मैदान में उतारे जाने के बाद सत्तारूढ़ दल अपने उम्मीदवारों के लिए स्थानीय स्तर पर फीडबैक लगातार ले रहा है. पार्टी इस बार सपा के इस गढ़ को ध्वस्त करने की पुरजोर कोशिश में है. इसी तरह खतौली और रामपुर विधानसभा क्षेत्रों में कमल खिलाकर वह विपक्ष पर दबाव बनाये रखना चाहती है.
इस सम्बन्ध में नई दिल्ली में बैठक के बाद शनिवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर होने वाली कोर कमेटी की बैठक में तीनों उम्मीदवारों के नाम पर मुहर लगेगी. पांच दिसंबर को होने वाले उप चुनाव के लिए नामांकन की अंतिम तारीख 17 नवंबर है. इसी कारण पार्टी की ओर से आज उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया जा सकता है.
बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ भाजपा के उत्तर प्रदेश प्रभारी राधा मोहन सिंह, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र सिंह चौधरी, प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह, उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक भी रहेंगे.