18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP By Election: भाजपा कोर कमेटी की बैठक में तय हुए ये नाम, केंद्रीय नेतृत्व करेगा फैसला

सीएम आवास पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में तीनों सीटों पर उपचुनाव में उम्मीदवारों का पैनल पर मुहर लगाई गई.

Lucknow News: भाजपा ने प्रदेश में उपचुनाव का लेकर अपने उम्मीदवारों के नामों पर मंथन कर लिया है. प्रत्येक सीट से तीन-तीन उम्मीदवार के नाम तय करने के बाद पैनल केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है. अब राष्ट्रीय नेतृत्व उम्मीदवारों के नामों पर अन्तिम मुहर लगाएगा.

सीएम आवास पर शनिवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी की अध्यक्षता में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में तीनों सीटों पर उपचुनाव में उम्मीदवारों का पैनल पर मुहर लगाई गई. बैठक में प्रदेश प्रभारी राधामोहन सिंह और प्रदेश महामंत्री संगठन धर्मपाल सिंह भी मौजूद थे.

इस दौरान मैनपुरी में शाक्य समाज के प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने पर मंथन हुआ. बैठक में सपा छोड़कर भाजपा में शामिल हुए पूर्व सांसद रघुराज शाक्य, ममतेश शाक्य, प्रेम पाल और सतीश पाल के नाम पर चर्चा हुई. इसके अलावा पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, मैनपुरी जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राठौर के नाम पर भी मंथन हुआ.

सूत्रों के मुताबिक रामपुर उपचुनाव में आकाश सक्सेना टिकट की दौड़ में सबसे आगे हैं. इसके अलावा अभय गुप्ता और भारत भूषण गुप्ता का नाम भी पैनल में शामिल है. वहीं खतौली से पूर्व विधायक विक्रम सिंह सैनी की पत्नी राजकुमारी सैनी, सुधीर सैनी, रुपेंद्र सैनी और प्रदीप सैनी के नाम पर चर्चा हुई.

उपचुनाव को लेकर पार्टी ने रणनीति तैयारी कर ली है. तीनों क्षेत्रों में मुख्यमंत्री योगी आ​दित्यनाथ जनसभाएं करेंगे. सरकार के उप मुख्यमंत्री व मंत्री भी चुनावी कार्यक्रम में शामिल होंगे. सभी मंत्रियों को बारी-बारी से तीनों क्षेत्रों में वार्ड की चुनावी सभा से लेकर बैठकों के लिए तैनात करने की योजना बनायी गई है. उपचुनाव की तीनों सीटों पर पांच दिसंबर को मतदान होगा, जबकि मतगणना आठ दिसंबर को होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें