UP Cabinet Decision: सीएम योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में आज कैबिनेट की बैठक हुई. जिसमें 15 प्रस्ताव पेश किए गए और 14 प्रस्तावों को मंजूरी मिली.यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में मंगलवार को डाटा सेंटर नीति 2021 के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। इससे बड़ी संख्या में रोजगार पैदा होंगे. बैठक में कुल 14 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई. योगी सरकार ने बैठक में होमगार्ड के लिए बड़ा निर्णय लिया है.
योगी सरकार ने होमगार्ड के प्रशिक्षण अवधि में 786 रुपये भत्ता देने पर भी निर्णय लिया गया. वहीं रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास के लिए भारत सरकार के नेशनल हाईवे और रेलवे के साथ एमओयू किया जाएगा. 300 रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिजऔर अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे। इसमें राज्य सरकार का खर्च 10 प्रतिशत होगा.
सीएम योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में 15 प्रस्ताव पेश की गयी जिसमें से 14 प्रस्तावों को पास कर दिया गया है. जिनमें वहीं रेलवे ओवर ब्रिज और अंडर पास के लिए भारत सरकार के नेशनल हाईवे और रेलवे के साथ एमओयू किया जाएगा. 300 रेलवे क्रॉसिंग पर ओवर ब्रिजऔर अंडर ब्रिज बनाए जाएंगे. इसमें राज्य सरकार का खर्च 10 प्रतिशत होगा. प्रयागराज के श्रृंगवेरपुर में को तीर्थ स्थल के रूप में विकसित करने का प्रस्ताव हो गया है और उसके लिए बजट भी पास कर दिया गया है.
वहीं राज्य सरकार के प्रथम 100 दिवस के कार्यों की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी ने दिशा-निर्देश दिया. बैठक में योगी ने कहा कि रामपुर और आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव में स्थानीय जनता ने प्रधानमंत्री मोदी जी की नीतियों में अभूतपूर्व विश्वास जताया है और हमें उसपर खरा उतरना पड़ेगा.