UP Cabinet Expansion : 15 दिसंबर से पहले योगी कैबिनेट का होगा विस्तार? जानें- क्या होगा समीकरण

Up, yogi adityanath Cabinet expansion latest news : बिहार, मध्यप्रदेश के बाद अब यूपी में कैबिनेट विस्तार होने की चर्चा तेज है. बताया जा रहा है कि यूपीए के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही कैबिनेट विस्तार कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि योगी कैबिनेट का विस्तार 15 दिसंबर से पहले तक हो सकता है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2020 4:53 PM

UP News : बिहार, मध्यप्रदेश के बाद अब यूपी में कैबिनेट विस्तार होने की चर्चा तेज है. बताया जा रहा है कि यूपीए के सीएम योगी आदित्यनाथ जल्द ही कैबिनेट विस्तार कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि योगी कैबिनेट का विस्तार 15 दिसंबर से पहले तक हो सकता है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार आज कैबिनेट विस्तार को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ और बीजेपी राज्य प्रभारी राधामोहन सिंह के बीच बैठक होगी. बैठक में नये मंत्रियों के नाम पर मुहर लग सकती है. हालांकि कितने मंत्री कैबिनेट में शामिल होंगे यह तय नहीं है.

कुछ मंत्रियों की हो सकती है छुट्टी- बताया जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ कुछ मंत्रियों की छुट्टी भी कर सकते हैं. इससे पहले भी कैबिनेट विस्तार से पहले कुछ मंत्रियों से इस्तीफा ले लिया गया था.

नये चेहरे हो सकते हैं शामिल- बताया जा रहा है कि योगी कैबिनेट में नये चेहरे को मौका मिल सकता है. वहीं मंत्रिमंडल में महिला नेता को भी शामिल किया जा सकता है. इसके अलावा, दलित और पिछड़ा वर्ग को भी प्रतिनिधित्व मिल सकता है.

2022 में चुनाव- माना जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ मंत्रिमंडल का यह अंतिम विस्तार है. 2022 के शुरूआत में चुनाव है. ऐसे में सरकार मंत्रिमंडल विस्तार में 2022 चुनाव की झलक भी दिख सकती है.

Also Read: Kisan Andolan: किसान नेता ने कहा- आज होगी आर-पार की लड़ाई, UP में किसानों को लिया गया हिरासत में

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version