UP Cabinet Meeting: योगी कैबिनेट की बैठक आज, नई औद्योगिक निवेश नीति को मिल सकती है हरी झंडी
इस बैठक में करीब 35 प्रस्तावों को लेकर चर्चा होगी. इस दौरान सूबे की नई औद्योगिक निवेश नीति को भी हरी झंडी मिल सकती है.
Lucknow News: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में आज लोक भवन में प्रदेश सरकार की कैबिनेट बैठक होगी. इस बैठक में करीब 35 प्रस्तावों को लेकर चर्चा होगी. इस दौरान सूबे की नई औद्योगिक निवेश नीति को भी हरी झंडी मिल सकती है.
इन्वेस्टर्स समिट में नई औद्योगिक निवेश नीति से मिलेगा लाभ
राजधानी लखनऊ में अगले वर्ष होने वाली यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर इस नीति को तैयार किया जा रहा है. प्रदेश सरकार को इसके जरिए सूबे में बड़े पैमाने पर निवेश की उम्मीद है.सरकार का दावा है कि इससे राज्य के आर्थिक विकास में तेजी आएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में यूपी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट को सफल बनाने के लिए जोर शोर से तैयारियां चल रही हैं.
उद्यमियों का प्रदेश में निवेश सुरक्षित
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश में निवेश के लिए निवेशकों को आमंत्रित किया है. उन्होंने कहा कि राज्य में निवेश की असीमित सम्भावनाएं मौजूद हैं. राज्य सरकार ने निवेश को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से विभिन्न क्षेत्रों की लगभग 25 नीतियां निर्धारित की हैं. इनके अनुरूप निवेशकों को अनेक सुविधाएं और प्रोत्साहन प्रदान किए जा रहे हैं. प्रदेश में विदेशों से निवेश को आकर्षित करने के लिए सकारात्मक माहौल स्थापित किया गया है. उन्होंने विश्वास दिलाया है कि उद्यमियों का प्रदेश में निवेश सुरक्षित और लाभप्रद रहेगा.
इन महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर होगी चर्चा
कैबिनेट की बैठक में आज जिन प्रस्तावों को लेकर चर्चा होगी उनमें यूपी में माध्यमिक और बेसिक शिक्षा विभाग का महानिदेशक स्कूल, महानिदेशक स्कूल के नियंत्रण में शिक्षा के सभी विभाग एवं निदेशालय होने, यूपी औद्योगिक निवेश एवं रोजगार प्रोत्साहन 2022 नीति, अमानगढ़ बाघ संरक्षण फाउंडेशन यूपी के गठन, अयोध्या में उप डाकघर निर्माण और वाराणसी में एकीकृत मंडल स्तरीय कार्यालय निर्माण शामिल है.
इन विभागों के प्रस्तावों को भी मिलेगी हरी झंडी
इसके अलावा नगर विकास, औद्योगिक विकास, उच्च शिक्षा, आईटी इलेक्ट्रॉनिक, चिकित्सा शिक्षा, सिंचाई, जल संसाधन, पीडब्ल्यूडी, ऊर्जा, आबकारी, चीनी, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी के भी प्रस्तावों को कैबिनेट बैठक में हरी झंडी दी जाएगी.