UP Cabinet: योगी कैबिनेट में नई पर्यटन नीत‍ि को मंजूरी, 5 दिसंबर से शुरू होगा विधानमंडल का शीतकालीन सत्र

कैबिनेट बैठक में नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी गई. इसमें महलों, पुरानी हवेलियों को हेरिटेज होटल के तौर पर विकसित करने पर फोकस किया गया है. गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी पर्यटन नीति में व्यवस्था की गई है. गांवों के इच्छुक लोग अपने मकानों को होटल, लाज के तौर पर विकसित कर सकेंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 16, 2022 2:08 PM
an image

Lucknow News: योगी सरकार ने बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर सहमति दे दी है. बैठक में राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र को 5 दिसंबर से शुरू करने पर भी मुहर लगी है. कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना ने इसकी जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शीतकालीन सत्र तीन द‍िन का होगा. इस दौरान अनुपूरक बजट भी पेश किया जाएगा.

कैबिनेट बैठक में नई पर्यटन नीति को मंजूरी दी गई. इसमें महलों, पुरानी हवेलियों को हेरिटेज होटल के तौर पर विकसित करने पर फोकस किया गया है. गांवों में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए भी पर्यटन नीति में व्यवस्था की गई है. गांवों के इच्छुक लोग अपने मकानों को होटल, लाज के तौर पर विकसित कर सकेंगे.

इन प्रमुख प्रस्तावों को मिली मंजूरी-

  • नई सौर ऊर्जा नीति को कैबिनेट की मंजूरी. इसमें 22 हजार मेगावाट सोलर एनर्जी का उत्पादन किया जाएगा.

  • एसजीपीजीआई में क्रिटिकल केयर के 12 बेड जोड़े गए हैं. इससे मरीजों को मदद मिलेगी. वर्तमान में क्रिटिकल केयर के 20 बेड हैं.

  • उच्च न्यायालय में ट्रेनी क्लर्क का कार्यकाल एक से बढ़ाकर दो साल किया गया है.

  • उत्तर प्रदेश विशेष सुरक्षा बल के लिए वाहनों की व्यवस्था की जाएगी. अनुप्रयोगी वाहन को नीलाम किया जाएगा. 112 का रेस्पॉन्स टाइम 10 मिनट रह गया है. इसे और भी कम करने के लिए गाड़ियों की व्यवस्था की जाएगी.

  • सोलर पार्क की स्थापना के लिए सार्वजनिक भूमि एक एकड़ की दर से लीज पर देंगे.

  • दो निजी विश्वविद्यालय के आशय पत्र जारी किए गए हैं. हरित विश्वविद्यालय गाजियाबाद और महावीर विश्वविद्यालय मेरठ को आशय पत्र जारी करने की मंजूरी मिली है.

Exit mobile version