13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Kanpur: चुनाव ड्यूटी में जा रही बस पलटी, 20 सिपाही घायल 2 की हालत गंभीर, हल्की झपकी से बड़ा हादसा

तीसरे चरण का चुनाव संपन्न कराकर लौट रही सुरक्षा बलों की बस कानपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में अमरोहा जिले के 20 सिपाही घायल हो गए, जबकि दो सिपाहियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है.

Kanpur News: उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए चुनावी प्रक्रिया लगातार जारी है. इसी बीच तीसरे चरण का चुनाव संपन्न कराकर लौट रही सुरक्षा बलों की बस कानपुर में सड़क हादसे का शिकार हो गई. हादसे में अमरोहा जिले के 20 सिपाही घायल हो गए, जबकि दो अन्य सिपाहियों के गंभीर रूप से घायल होने की खबर है. हादसे का कारण बस चालक को नींद की झपकी आना बताया जा रहा है.

ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा

दरअसल, सोमवार की सुबह कानपुर के नौबस्ता थाना क्षेत्र में ट्रक को ओवरटेक करने के चक्कर में बस हादसे का शिकार हो गई. मिली जानकारी के अनुसार ओवरटेक के दौरान बस ट्रक से टकराकर पलट गई, जिसमे अमरोहा जिले के 20 सिपाही घायल हो गए. सभी सिपाही बस से फिरोजाबाद से चुनाव ड्यूटी निपटाकर उन्नाव में चुनाव ड्यूटी करने जा रहे थे.

चालक को नींद की झपकी आने के कारण हुआ हादसा

हादसे की शुरूआती जांच में पता चला है कि सुबह के वक्त बस के चालक को नींद की झपकी आ गई, जिससे बस आगे चल रहे ट्रक में पीछे से जा टकराई. दरअसल, गजरौला थाना समेत अमरोहा जिले के सिपाहियों की दूसरे जिलो में होने वाले चुनाव में ड्यूटी लगी हुई है. रविवार को फिरोजाबाद में चुनाव ड्यूटी करने के बाद अमरोहा जिले के सिपाहियों की रात में ही उन्नाव में चुनाव ड्यूटी के लिए रवानगी हो गई थी.

चुनाव ड्यूटी में जा रही थी बस

सभी सिपाही बस से उन्नाव के लिए रवाना हो हुए. सोमवार की सुबह करीब साढ़े पांच बजे कानपुर के नौबस्ता हाईवे पर बस के चालक को नींद आ गई, जिससे तेजगति से चल रही बस आगे जा रहे ट्रक में पीछे से घुस गई. हादसे के समय बस में सवार ज्यादातर सिपाही सो रहे थे. टक्कर लगने पर तेज धमाका हुआ तो सिपाहियों की आंख खुली. बस में करीब 45 सिपाही सवार थे जिनमें से 20 सिपाही घायल हो गए हैं.

रिपोर्ट- आयुष तिवारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें