Gorakhpur News: आचार संहिता लागू होते ही एक्शन में आया प्रशासन, सड़कों से हटाए गए होर्डिंग, बैनर-पोस्टर
up chunav 2022: यूपी में आचार संहिता लागू होते ही गोरखपुर जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी चौराहों से बैनर और पोस्टर हटाने के निर्देश जारी कर दिए.
UP Assembly Election 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव की घोषणा के तुरंत बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गया. शनिवार को देर रात तक निर्वाचन कार्यालय खुला रहा. निर्वाचन अधिकारी विजय किरन आनंद ने निर्वाचन कार्यालय से जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियों की समीक्षा की. साथ ही जिला अधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी चौराहों से बैनर और पोस्टर हर हाल में हटाने का निर्देश दिए.
पोस्टर और बैनर हटाने की प्रक्रिया तेज
आचार संहिता लगने के साथ गोरखपुर नगर निगम होर्डिंग और बैनर हटाने के लिए अपनी टीम लेकर निकल गई. टीम ने एक तरफ से सभी राजनीतिक दलों के पोस्टर और बैनर हटाने का काम किया. अब यह प्रक्रिया लगातार चलती रहेगी.नगर आयुक्त के निर्देश पर जोन नंबर 1 के जोनल अधिकारी सहायक नगर आयुक्त डॉ मणि भूषण तिवारी ने रात से ही अभियान शुरू कर दिया और देर रात तक हजारों की संख्या में बेस्ट पोस्टर और बैनर हटवाए.
कार्रवाई के लिए फोटो और वीडियोग्राफी
वहीं, नगर निगम प्रवर्तन दल के प्रभारी कर्नल सीपी सिंह ने बताया कि, शहर में राजनीतिक दलों के जो भी होर्डिंग, बैनर, पोस्टर, वॉल पेंटिंग लगे हुए हैं उनको नगर निगम की टीम द्वारा हटाया जा रहा है. यह अभियान कल देर रात तक चला आज सुबह से ही नगर निगम की टीम फिर लग गई है, जो होर्डिंग पोस्टर बैनर काफी ऊंचाई पर लगे हैं उसके लिए क्रेन की व्यवस्था की गई है. यह पूरी कार्रवाई के लिए फोटो और वीडियोग्राफी कराई जा रही है.
रिपोर्ट- प्रदीप कुमार, (गोरखपुर)