AIMIM Candidate List: यूपी चुनाव में ओवैसी ने उतारे ये उम्मीदवार, AIMIM ने जारी की पहली लिस्ट

AIMIM Candidate List: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में हैदराबाद सांसद असदुद्दीन ओवैसी भी अपनी किस्मत आजमाने में लगे हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 1:02 PM
an image

AIMIM Candidate List: यूपी में विधानसभा चुनाव (UP Chunav 2022) की रणभेरी बज चुकी है. अब जबकि मतदान के लिए एक महीने से भी कम का समय बचा है, ऐसे में सभी राजनीतिक पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रही है. इसी कड़ी में AIMIM के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सांसद असदुद्दीन (Asaduddin Owaisi) के यूपी चुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी दी है.

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में इस बार हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी आल इंडिया मजलिस-इ-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) भी किस्मत आजमा रही है. बता दें कि AIMIM ने यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आज जो पहली लिस्ट जारी की है उसमें सारे उम्मीदवार मुस्लिम है. ओवैसी ने अपने पहले लिस्ट में केवल मुस्लिमों को टिकट दिया है. वहीं ऐसी भी खबर आ रही है कि प्रयागराज जिले की पश्चिमी विधानसभा सीट से बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन AIMIM के टिकट पर चुनाव लड़ेंगी.

Also Read: UP Chunav 2022: भाजपा को टक्कर देंगी बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी, ओवैसी की पार्टी से लड़ेंगी चुनाव
औवैसी ने इन उम्मीदवारों को दिया टिकट

9 उम्मीदवारों का किया ऐलान

  • डॉक्टर महताब लोनी गाजियाबाद से

  • फुरकान चौधरी गढ़मुक्तेश्वर हापुड़ से

  • हाजी आरिफ धौलाना हापुड़ से

  • रफत खान- सीवाल खास- मेरठ

  • जीशान आलम- सरधाना- मेरठ

  • तस्लीम अहमद- किठोर -मेरठ

  • अमजद अली -बेहट- सहारनपुर

  • शाहीन रजा खान- बरेली 124- बरेली

  • मरगूब हसन- सहारनपुर देहात -सहारनपुर

बता दें कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव कुल सात चरण में हो रहे हैं. पहले चरण में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में विभिन्न पार्टियों के उम्मीदवारों के बीच जोर आजमाइश होगी. इनमें कैराना, मुजफ्फरनगर, सरधना, मेरठ और नोएडा की सीटों पर खास नजर होगी. पहले चरण का मतदान 10 फरवरी को होगा और वोटों की गिनती 10 मार्च को होगी.

Exit mobile version