UP Elections 2022: हाथरस पर छिड़ी जंग! सीएम योगी ने इशारों-इशारों में अखिलेश यादव पर कसा तंज

UP Assembly Elections 2022: इटावा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई स्थित अपने आवास से हाथरस की बेटी की स्मृति में मोमबत्ती जलाकर उसको श्रद्धांजलि अर्पित की.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 9:56 AM
an image

UP Assembly Elections 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सूबे की सियासी सरगर्मी कड़ाके की सर्दी में भी अपना असर दिखा रही है. चुनाव का आगाज होने में अभी कुछ दिनों का समय है पर उससे पहले आरोप पत्यारोप का सिलसिला जारी है. राजनीतिक पार्टियों के मुखिया भी एक दूसरे पर सियासी शब्दों के बाण जमकर एक बरसा रहे हैं. वहीं समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव (Samajwadi Party Chief Akhilesh Yadav) ने हाथरस को लेकर एक तस्वीर ट्वीट की तो आज इशारों ही इशारों में सीएम योगी ( CM Yogi) ने उसपर पलवार कर दिया है.

बता दें कि इटावा में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सैफई स्थित अपने आवास से हाथरस की बेटी की स्मृति में मोमबत्ती जलाकर उसको श्रद्धांजलि अर्पित की. अखिलेश यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से हाथरस की बेटी की स्मृति में मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने का निर्देश भी दिया था. रविवार को लखनऊ से चलकर सैफई पहुंचे अखिलेश यादव ने अपने आवास से मोमबत्ती जलाकर हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए एक अपनी एक तस्वीर ट्वीट किया. इस पर इशारों ही इशारों में सीएम योगी ने पलटवार किया है.


Also Read: अखिलेश यादव के खिलाफ बीजेपी ने अभी तक नहीं उतारा प्रत्याशी, सपा प्रमुख करहल सीट से आज करेंगे नामांकन

सीएम योगी ने ट्वीट कर कहा कि एत्मादपुर हो या कि फतेहाबाद… आज आगरा की हर बेटी सुरक्षित है, महिलाएं स्वावलंबी हो रही हैं. व्यापारी निर्भय है और किसान खुशहाल है. बता दें कि हाथरस आगरा मंडल में ही आता है और आज सीएम योगी यहां अपना जन संपर्क अभियान करेंगे. सीएम योगी के इस ट्वीट को इशारों ही इशारों में अखिलेश यादव पर पलटलार समझा जा रहा है. बता दें कि अखिलेश यादव ने 25 नवम्बर 2021 को अपने कार्यकर्ताओं से 30 तारीख को हाथरस की बेटी को मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि देने का आह्वान किया था. जिसके बाद लगातार अखिलेश यादव 30 तारीख को स्मृति दिवस के रूप में हाथरस की बेटी को श्रद्धांजलि अर्पित करते है.

Exit mobile version