Loading election data...

UP Election 2022: आगरा का व्यापार चौपट होने का अखिलेश यादव ने बताया कारण, RLD चीफ जयंत संग किए बड़े वादे

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा सरकार ने हमेशा ही मां गंगा नदी को स्वच्छ करने की बात कही है. मगर इस बीच वे यमुना नदी को भूल गए हैं. मैं बता देना चाहता हूं कि बिना मां यमुना की सफाई के गंगा नदी का उद्धार नहीं किया जा सकता है.’

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2022 1:32 PM

Agra News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में पश्चिमी यूपी की जनता को अपनी ओर आकर्षित करने में जुटे नेताओं में सपा और रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष भी शामिल हैं. शुक्रवार को सपा-रालोद की संयुक्त पीसी की. इस बीच उन्होंने भाजपा सरकार की गलत नीतियों के चलते किसानों की आय घटने और व्यापारियों का नुकसान होने की बात कही. उन्होंने कहा भाजपा सरकार ने आगरा में एयरपोर्ट नहीं बनने दिया.

‘भाजपा की गलत नीतियों से किसान परेशान’ 

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा, ‘भाजपा सरकार ने हमेशा ही मां गंगा नदी को स्वच्छ करने की बात कही है. मगर इस बीच वे यमुना नदी को भूल गए हैं. मैं बता देना चाहता हूं कि बिना मां यमुना की सफाई के गंगा नदी का उद्धार नहीं किया जा सकता है.’ उन्होंने इस बीच भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए कहा कि सरकार की गलत नीतियों और दूरदर्शिता की कमी के कारण किसानों और व्यापारियों की आय घटी है. उन्होंने वेस्ट यूपी के आलू किसानों व कारोबारियों से वादा किया कि सपा की सरकार बनने पर उनके लिए विशेष नीतियों को लाने का फैसला लिया जाएगा.

Also Read: UP Election 2022: बुलंदशहर में अखिलेश यादव और प्रियंका गांधी की मुलाकात, सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
‘सपा-रालोद का गठबंधन किसानों का गठबंधन’

वहीं, उन्होंने पत्रकारों के सवाल का जवाब देते हुए कहा कि जो कहते हैं अपराधी उत्तर प्रदेश को छोडकर भाग चुके हैं. वे अब भी अपराध को अंजाम दे रहे हैं. सरकार के सारे दावे झूठे हैं. उन्होंने इस अवसर पर यह भी कहा कि चुनाव के समय जो अधिकारी भाजपा कार्यकर्ता की तरह काम कर रहे हैं, उनके खिलाफ सपा की ओर से चुनाव आयोग से शिकायत की जाएगी. उन्होंने सपा-रालोद के गठबंधन को किसानों का गठबंधन करार देते हुए कहा कि पश्चिमी यूपी जनता किसानों के बेटों को इस बार जिताएगी.

‘टूरिस्ट के लिए सबसे ज्यादा काम सपा ने किया’

सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने कहा कि सपा और रालोद की सरकार बनने पर आगरा में हैंडीक्राफ्ट कल्चर को बढ़ावा देने के लिए इंस्टीट्यूट खोलने पर विचार किया जाएगा. वहीं, सीएम योगी आदित्यनाथ के नॉमिनेशन पर उन्होंने कहा कि गोरखपुर की जनता इस बार उन्हें हरा देगी. वहीं, उन्होंने आगरा, मथुरा व वृंदावन में टूरिस्ट आते हैं उनके लिए सपा सरकार ने साइकिल प्रेमियों के लिए खास सड़क का निर्माण कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version