यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही सपा और रालोद के बीच गठबंधन को लेकर चर्चा तेज हो गई है. अखिलेश यादव और जयंत चौधरी इसी महीने गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं. दोनों नेताओं के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत लगभग फाइनल हो गई है.
रिपोर्ट के मुताबिक सपा संरक्षक मुलायम सिंह के जन्मदिन के मौके पर जयंत चौधरी और अखिलेश यादव गठबंधन का ऐलान कर सकते हैं. बताया जा रहा है कि जयंत चौधरी की पार्टी रालोद आगामी चुनाव में 30-35 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. रालोद 2017 से सपा के साथ गठबंधन कर चुनाव लड़ रही है.
कांग्रेस की दांव से सपा सतर्क- सपा सूत्रों के मुताबिक जयंत चौधरी के कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के साथ जाने से सपा सतर्क हो गई, जिसके बाद अखिलेश यादव और रालोद प्रमुख के बीच सीट बंटवारे पर बातचीत हुई. हालांकि बातचीत अब अंतिम राउंड में है और गठबंधन का ऐलान 21 या 22 नवंबर को किया जा सकता है.
पश्चिमी यूपी में पकड़ बनाने की तैयारी- बताते चलें कि सपा की नजर पश्चिमी यूपी की सीटों पर है. पश्चिमी यूपी में विधानसभा के करीब 150 सीट है. पिछले चुनाव में इन इलाकों में बीजेपी को भारी बढ़त मिली थी. यूपी में वर्ष 2022 के शुरुआती महीने में विधानसभा का चुनाव होना है.
इधर, अखिलेश यादव प्रसपा सुप्रीमो शिवपाल सिंह यादव को भी गठबंधन में शामिल करा सकते हैं. अखिलेश यादव ने इस बात के संकेत भी दिए हैं. प्रसपा 2019 के चुनाव में सपा के खिलाफ चुनाव लड़ी थी.