UP Chunav 2022: अलीगढ़ में रोड शो-रैलियों पर रोक हटी तो तैयार है प्लान, जानें कहां होंगी सभाएं
चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक जनसभाओं, रैलियों, पद यात्राओं पर रोक लगा रखी है. अगर रोक हटी, तो प्रशासन ने चुनावी प्रचार कार्यक्रमों के लिए 24 मैदान और 1 हॉल निर्धारित कर दिया है, जहां अनुमति दी जाएगी.
Aligarh News: यूपी में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है. साथ ही कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक जनसभाओं, रैलियों, पद यात्राओं पर रोक लगा रखी है. अगर रोक हटी, तो प्रशासन ने चुनावी प्रचार कार्यक्रमों के लिए 24 मैदान और 1 हॉल निर्धारित कर दिया है, जहां अनुमति दी जाएगी.
रोक हटी तो ऐसे होगा चुनाव प्रचार
यूपी में विधानसभा चुनाव 2022 की घोषणा के साथ ही चुनाव आयोग ने 15 जनवरी तक जनसभा, रैलियों और पदयात्रा पर रोक लगा दी थी. अगर 15 जनवरी के बाद जनसभा, रैलियों और पदयात्रा से रोक हटती है, तो उसके लिए प्रशासन ने इंतजाम कर लिए हैं. प्रशासन ने 7 विधानसभाओं में 24 मैदान और 1 हॉल निर्धारित कर दिया है, जहां पर जनसभा, रैलियों और पदयात्रा आदि चुनावी कार्यक्रमों के लिए अनुमति दी जाएगी.
इन स्थानों पर मिलेगी अनुमति
-
खैर विधानसभा- सैन्य पड़ाव खैर, डीपीए कालेज गौमत, मिश्रीलाल इंटर कालेज गौमत, टप्पल इंटर चेंज टप्पल
-
खैर व बरौली विधानसभा- खैल मैदान बरौली, कटरा मार्ग मैदान चंडौस, गांधी इंटर कालेज मैदान चंडौस, विक्रम सेवा सदन इंटर कालेज पिसावा, वरखंडी मंदिर के पास गभाना
-
अतरौली व छर्रा विधानसभा- केएमवी इंटर कॉलेज के सामने खाली मैदान, पैठ मैदान ग्राम नरौना आकापुर, पैंठ मैदान आलमपुर फतहपुर, इंदिरा गांधी इंटर कालेज दांदों, पहाड़ीपुर के सामने कोल्ड स्टोर का मैदान, रामलीलाल मैदान
-
छर्रा,बरौली, छर्रा, काेल, इगलास व शहर विधानसभा- नुमाइश मैदान, राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय, ताला नगरी मैदान, माहेश्वरी इंटर कालेज सासनी गेट,नानऊ पैंठ बाजार,इगलास में लाल बहादुर शास्त्री इंटर कॉलेज के सामने मैछान, मुरवार पैठ स्थल नगला जुझार, लगसमा इंटर कालेज का मैदान गौंडा, शकरानंद इंटर कालेज बेसवां, गोरई पैंठ मैदान
छोटे मैदानों पर नहीं होगी जनसभा
कोरोना को देखते हुए प्रशासन ने छोटे स्थानों को इस बार रैली और जनसभाओं की श्रेणी से बाहर रखा है. प्रत्याशी हर जगह सभाएं और रैली नहीं कर सकेंगे. कोरोना प्रोटोकाल का पूर्ण पालन करना होगा. बिना अनुमति के कोई भी कार्यक्रम नहीं होगा. इसके अलावा प्रशासन ने नुमाइश मैदान का कृष्णांजलि सभागार हॉल भी चुनाव कार्यक्रम के लिए चुना है.
रिपोर्ट- चमन शर्मा