UP News: उत्तराखंड के राज्यपाल पद से क्यों दिया इस्तीफा? बेबी रानी मौर्य ने पहली बार किया खुलासा
UP Chunav 2022: बीजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या ने आगरा में कहा कि पार्टी जो भी आदेश देगी, वो उसका पालन करेंगी. किसान आंदोलन के मुद्दे पर मौर्य ने कहा कि किसान पार्टी के साथ है. साथ ही अब वे पार्टी के निर्देश दिए पर दलित वर्ग के लिए काम करेंगी.
उत्तराखंड की पूर्व राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफे को लेकर लग रहीं तमाम अटकलों को लेकर विराम लगा दिया है. उन्होंने कहा है कि वे सक्रिय राजनीति में आना चाहती थीं, इसलिए उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दिया है. मौर्य ने कहा कि अब पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, वो उसको बखूबी निभाएंगी.
बीजेपी के नवनियुक्त राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बेबी रानी मौर्या ने आगरा में कहा कि पार्टी जो भी आदेश देगी, वो उसका पालन करेंगी. किसान आंदोलन के मुद्दे पर मौर्य ने कहा कि किसान पार्टी के साथ है. साथ ही अब वे पार्टी के निर्देश दिए पर दलित वर्ग के लिए काम करेंगी.
बताते चलें कि पिछले महीने अचानक बेबी रानी मौर्य ने उत्तराखंड के राज्यपाल पद से इस्तीफा दे दिया था, जिसके बाद सियासी गलियारों में तरह-तरह की अटकलें लगने लगी. वहीं यूपी में चुनाव से पहले बेबी रानी मौर्य को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए बीजेपी ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया. गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में साल 2022 के शुरूआती महीने में विधानसभा का चुनाव प्रस्तावित है.
जानिए बेबी रानी मौर्य के राजनीतिक करियर के बारे में– बेबी रानी मौर्य1995 में आगरा की मेयर रह चुकी हैं. वहीं 2002 में उन्हें राष्ट्रीय महिला आयोग का सदस्य बनाय गया, जिसपर वे करीब 3 सालों तक रहीं. बेबी रानी मौर्य ने 2007 में एत्मादपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में उतरीं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा. 2018 में उन्हें उत्तराखंड का राज्यपाल बनाया गया.
इनपुट: मनीष कुमार