UP Election 2022: CM योगी आदित्यनाथ ने पेश किया 5 साल का रिपोर्ट कार्ड, दावे की बड़ी बातें पढ़ें यहां…
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि प्रदेश में बीते पांच साल में 1.5 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है. इस बीच उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में यूपी में पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई.
Lucknow News: सीएम योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को अपने 5 वर्ष के कार्यकाल का रिपोर्ट कार्ड पेश किया. इस बीच उन्होंने कहा कि शुरुआत में काम तेजी से चला फिर कोरोना महामारी के चलते दुनिया में जो असर हुआ, उसका भी असर हुआ. मगर प्रदेश सरकार ने नुकसान ज्यादा नहीं होने दिया. ‘योगी हैं उपयोगी’ थीम सांग को लांच करते हुए उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में प्रति व्यक्ति आय बढ़ाने के साथ ही भर्ती पर भी काम किया गया है. प्रदेश में बीते पांच साल में 1.5 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है. इस बीच उन्होंने दावा किया कि प्रदेश में यूपी में पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, लखनऊ में प्रेसवार्ता करते…#YogiHaiUPYogi https://t.co/DqZBiy0luC
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 3, 2022
Also Read: UP Election: नामांकन से पहले CM योगी ने पेश किया अपना रिपोर्ट कार्ड, दिया 5 साल के कामकाज का ब्यौरा
रिपोर्ट कार्ड की कुछ बड़ी बातें…
-
सीएम योगी आदित्यनाथ ने दावा किया कि बसपा कार्यकाल में 364 दंगे हुए, सपा में 700 से अधिक दंगे हुए अइौर भाजपा कार्यकाल में एक भी दंगा नहीं हुआ.
-
66 हजार लैंड को माफियाओं से मुक्त कराकर अस्पताल, आवास और स्कूल आदि बनवाए.
-
सीएम बोले- उत्तर प्रदेश की अर्थव्यवस्था देश में पहले छठे-सातवें नंबर पर थी. हम इसको नंबर दो पर लाने में कामयाब हुए. ईज ऑफ डूइंग बिजनेस में देश में उत्तर प्रदेश नंबर 2 पर है.
-
उत्तर प्रदेश के 40 लाख श्रमिक जो रोजी-रोटी के बाहर गए थे उन्हें सकुशल लाने का प्रबंधन कोराना काल में किया गया.
-
पहले इनवेस्ट समिट में 4.5 लाख करोड़ के प्रस्ताव आए. इनमें से 3 लाख करोड़ के एमओयू जमीन पर उतारे.
-
35 नए मेडिकल कॉलेज सरकार बना रही है.
-
1.78 करोड़ छात्रों को दे रहे वजीफा, 1.5 लाख से शिक्षक भर्ती की.
-
डकैती में 58, लूट के मामलों में 64, हत्या में 3, फिरौती एवं अपहरण में 53 सहित दहेज व बलात्कार के मामलों में 47 परसेंट गिरावट दर्ज की गई है.
-
प्रदेश में बीते पांच साल में 1.5 लाख पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई है.
-
यूपी में पहले के मुकाबले तीन गुना ज्यादा महिला पुलिसकर्मियों की भर्ती की गई.
-
राज्य में ऑक्सीजन के 551 प्लांट लगाए. प्रवासी मजदूरों को घर तक पहुंचाया. उनके लिए राशन की व्यवस्था की.
-
हाइवे के निर्माण में उत्तर प्रदेश में तेजी से कार्य हो रहा है.