UP Election: बीजेपी नेता ने सपा के पूर्व सांसद पर लगाया जानलेवा हमले का आरोप, वीडियो जारी कर सुनाई आपबीती
कासगंज जिले में तीसरे चरण के तहत 20 फरवरी को मतदान होना है. इस बीच यूपी बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडिए जारी किया है. वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ता ने पूर्व सपा सांसद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
UP Election 2022: यूपी में 18वीं विधानसभा के लिए के पहले चरण का मतदान संपन्न हो गया है. पहले चरण में 58 विधानसभा सीटों पर 60.17% मतदान हुआ है. कासगंज जिले में तीसरे चरण के तहत 20 फरवरी को मतदान होना है. इस बीच यूपी बीजेपी ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है. वीडियो में बीजेपी कार्यकर्ता ने पूर्व सपा सांसद पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
भाजपा कार्यकर्ता बॉबी कश्यप से सुनिए आखिर कैसे 'लाल टोपी' वाले गुंडों और कांग्रेसियों ने न्यूज 18 के डिबेट में न सिर्फ जमकर उत्पात मचाया बल्कि उनपर जानलेवा हमला भी किया।
सपाइयों की ये बौखलाहट बता रही है पहले चरण के मतदान से ही उनकी हार तय है।#सपा_मतलब_गुंडागर्दी pic.twitter.com/cv1AouxhdI— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) February 12, 2022
भाजपा कार्यकर्ता बॉबी कश्यप ने वीडियो जारी कर कहा कि, मैं डिबेट में गया था. वहां बीजेपी के अन्य समर्थक भी गए थे. वहां ‘लाल टोपी’ वाले गुंडे थे, उन्होंने पहले तो हमारे कार्यकर्ता को पीटा, फिर पुलिसवालों और पत्रकारों के साथ भी हाथापाई की. मैं जैसे ही वहां से निकला मुझे भी मारने का प्रयास किया. उन्होंने कहा कि अगर मैं वहां से नहीं भागता तो वह लोग मुझे भी जान से मार देते.
भाजपा कार्यकर्ता बॉबी कश्यप ने आगे बताया कि, मेरे ऊपर जानलेवा हमला इसलिए किया गया, क्योंकि मैंने कासगंज के बाहुबली चौधरी देवेंद्र के खिलाफ चुनाव लड़ा था. तीन महीने पहले एक डिबेट में देवेंद्र चौधरी ने मुझे धमकी दी थी की तीन महीने बाद तुझे जान से मार दिया जाएगा. आज उसने पूरी साजिश के तहत हमला किया और बीजेपी कार्यकर्ताओं को निशाना बनाया गया.
इस पूरे मामले का वीडियो शेयर करते हुए यूपी बीजेपी ने ट्वीट कर लिखा, ‘भाजपा कार्यकर्ता बॉबी कश्यप से सुनिए आखिर कैसे ‘लाल टोपी’ वाले गुंडों और कांग्रेसियों ने न्यूज 18 के डिबेट में न सिर्फ जमकर उत्पात मचाया बल्कि उनपर जानलेवा हमला भी किया. सपाइयों की ये बौखलाहट बता रही है पहले चरण के मतदान से ही उनकी हार तय है.