UP Chunav 2022: यूपी में बीजेपी छोड़ने की मची होड़! 48 घंटे में 6 विधायकों ने दिया इस्तीफा
UP Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होतो ही सूबे में सियासी घटनाक्रम काफी तेजी से बदल रहे हैं. नेताओंं के पार्टी नये दल के साथ जुड़ने की होड़ सी मची हुई है.
UP Chunav 2022 : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के तारीखों का एलान हो चुका है. प्रदेश में कुल सात चरणों में चुनाव होने वाले हैं, जो 10 फरवरी से लेकर 7 मार्च तक चलेगा. 2022 में किसके हाथ लगेगी सत्ती की चाभी इसका ऐलान 10 मार्च को होगा. वहीं चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही सूबे की सियासी सरगर्मी काफी बढ़ गयी है और साथ ही एक पार्टी को छोड़ कर दूसरे में जाने की होड़ भी. हाल के दिनों में भारतीय जनता पार्टी में सबकुछ ठीक देखने को नहीं मिला है. पिछले 48 घंटे में एक दो नहीं बल्कि 6 विधायकों ने BJP का दामन छोड़ दिया है. ये बात फिर से सत्ता में वापसी का दावा कर रही BJP के लिए किसी सिरदर्द से कम नहीं है.
6 विधायकों ने छोड़ा BJP का साथ
यूपी में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रह्रे हैं. कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य के इस्तीफा देने के 24 घंटे के अंदर ही योगी सरकार के एक और मंत्री दारा सिंह चौहान ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. मौर्य के समर्थक माने जाने वाले तीन विधायकों ने भी इस्तीफा देना का ऐलान किया. वहीं बीजेपी विधायक अवतार सिंह भड़ाना भी पार्टी को छोड़कर सपा की सहयोगी दल आरएलडी में शामिल हो गये हैं.
भदोही से भाजपा विधायक रवींद्र नाथ त्रिपाठी के भी भाजपा से इस्तीफा देने की खबरें आयीं. हालांकि, विधायक त्रिपाठी ने इसे अफवाह करार दिया. सोशल मीडिया पर भाजपा से अपने त्यागपत्र का फर्जी पत्र वायरल किये जाने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. हांलाकि इसी बीच दो विधायको ने भाजपा का दामन भी थामा है. सपा विधायक हरिओम यादव व कांग्रेस विधायक नरेश सैनी ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली.
राजभर का दावा योगी सरकार के 18 मंत्री देंगे इस्तीफा
सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष और यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने बुधवार को दावा किया कि रोजाना योगी सरकार के एक-दो मंत्री इस्तीफा देंगे और 20 जनवरी तक यह आंकड़ा 18 तक पहुंच जायेगा. राजभर ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में दावा करते हुए कहा, भाजपा मंत्रिमंडल के एक-दो विकेट रोजाना गिरेंगे. 20 तक यह डेढ़ दर्जन तक पहुंच जायेगी.