Prayagraj News: संगम नगरी की बारा विधानसभा (सुरक्षित) सीट से निवर्तमान विधायक डॉ अजय कुमार भारती ने भाजपा छोड़ कर बसपा का दामन थाम लिया है. जानकारी के मुताबिक, बहुजन समाज पार्टी बारा से घोषित प्रत्याशी शिवकुमार का टिकट काटकर डॉक्टर अजय को चुनाव लड़ाएगी.
गौरतलब है कि एक दिन पहले बारा निवर्तमान विधायक डॉक्टर अजय कुमार भारती ने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था. इस संबंध में उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेस कर मीडिया के सामने पार्टी छोड़ने का कराण बताया. टिकट न मिलने से नाराज निवर्तमान विधायक अजय ने कहा कि उन्हें सूचना मिल रही है कि बारा विधानसभा सीट बीजेपी अपना दल (एस ) को दे रही है. उन्हें इस बात का दुख है कि इस संबध में पार्टी के शीर्ष नेताओं द्वारा उन्हें अवगत कराने की जरूरत नहीं समझी गई.
दरअसल, डॉ अजय कुमार भारती साल 2012 के चुनाव में बारा विधानसभा से सपा के टिकट पर विधायक निर्वाचित होकर विधानसभा पहुंचे थे. 2017 के विधानसभा चुनाव से पहले उन्होंने सपा छोड़, बीजेपी ज्वाइन कर ली और एक बार फिर विधायक निर्वाचित हुए. डॉक्टर अजय कुमार ने समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी को 34053 वोटों के मार्जिन से हराया था.
बारा विधानसभा 2008 में परिसीमन के बाद सुरक्षित घोषित कर दी गई थी. इससे पहले बारा विधानसभा से बाहुबली उदयभान करवरिया दो बार विधायक निर्वाचित हो चुके थे. परिसीमन के बाद उदयभान की पत्नी नीलम करवरिया ने ब्राम्हण बाहुल्य मेजा की तरफ रुख कर लिया और वही से 2017 में विधायक चुनी गई. परिसीमन के बाद 2012 में हुए चुनाव में सपा से डॉक्टर अजय कुमार विधायक बने और 2017 में वह बीजेपी ने विधानसभा पहुंचे.
रिपोर्ट- एसके इलाहाबादी