CM योगी को अयोध्या की जगह गोरखपुर भेज भाजपा ने साधे एक तीर से कई निशाने, नजर पूरे पूर्वांचल पर

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से चुनाव लड़ा कर भाजपा ने एक साथ कई निशाने साध लिये.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 9:36 AM
an image

UP Chunav 2022 : यूपी चुनाव के पहले और दूसरे चरण के लिए भाजतीय जनता पार्टी ने अपने उम्मीदवारों की लिस्ट (BJP Candidate List) जारी कर दी है. इस लिस्ट में दो चरणों के 105 उम्मीदवारों के अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्या के भी नाम शामिल हैं. सीएम योगी आदित्यनाथ (Cm Yogi Adityanath) को गोरखपुर से टिकट दिया गया है. जबकि केशव मौर्या को प्रयागराज की सिराथू सीट से उम्मीदवार बनाया गया है. पहले चर्चा थी कि सीएम योगी अयोध्या सदर से चुनाव लड़ेंगे, पर पार्टी ने उन्हें गोरखपुर भेजकर एक तीर से कई निशाने लगाए हैं.

पूर्वांचल के 15 जिलों पर असर डालेंगे आदित्यनाथ

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से चुनाव लड़ा कर भाजपा ने एक साथ कई निशाने साध लिये. गोरखपुर से चुनाव लड़ने पर योगी आदित्यनाथ न सिर्फ गोरखपुर बल्कि पूर्वांचल के तकरीबन 15 जिलों पर असर डालेंगे. विशेषज्ञों का मानना है कि अयोध्या, मथुरा और काशी के नाम पर भाजपा को जो माइलेज मिलना है वह योगी आदित्यनाथ के इन जगहों से चुनाव न लड़ने पर भी कमजोर नहीं होने वाला. बल्कि यह वह नाम है जिनके बल पर भाजपा दूसरी जगहों पर भी चुनाव जीत लेती है. गोरखपुर से योगी के चुनाव लड़ने पर भाजपा को सिर्फ गोरखपुर ही नहीं बल्कि संतकबीर नगर, देवरिया, बस्ती, महाराजगंज, कुशीनगर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, अंबेडकर नगर और सिद्धार्थनगर जैसे जिलों में और मजबूती मिलेगी.

Also Read: यूपी में पिछड़े वोटों के लिए घमासान, मौर्य फैक्टर पर भाजपा ने किया वार तो सपा-बसपा ने भी खेला ये दांव

बीजेपी के लिए अयोध्या, काशी और मथुरा से ज्यादा पूर्वांचल के 15 जिलों के सियासी समीकरण को अपने पक्ष में करना ज्यादा जरुरी है जहां तकरीबन 130 विधानसभा सीटें हैं. 2017 विधानसभा चुनाव में पूर्वांचल की जनता ने उम्मीद से ज्यादा सीटें देकर योगी की झोली भर दी थी. . 2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 320 सीटें मिली थी,जिसमें पूर्वांचल से 106 सीटें थी. इस चुनाव में पूर्वांचल की जनता ने सपा को महज़ 17 सीटें और बसपा 14 सीटों पर ही सिमट गई थी. सपा और बीएसपी का भी यहां खासा जनाधार था और इसी पूर्वांचल से मिली सीटों के बूते पर ही मायावती सूबे की मुख्यमंत्री बनी थीं.

Exit mobile version