UP Chunav 2022 : यूपी विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही सूबे में सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. सभी राजनीति पार्टीया सीटों के बंटवारे और प्रत्याशियों का नाम फाइनल करने में जुट गयी है. वहीं अब बहुजन समाज पार्टी गुरूवार को अपने कुछ प्रत्याशियों के नामों की घोषणा कर दी है. बसपा सुप्रीमो मायावती ने खुद ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी है. बीएसपी चीफ ने सिलसिलेवार ट्वीट के जरिए बताया कि उनकी पार्टी ने कांग्रेस और राष्ट्रीय लोक दल (RLD) छोड़कर बीएसपी में आए नेताओं को आगामी विधानसभा चुनाव के लिए टिकट दे दिया है.
1. मुजफ्फरनगर जिले के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे श्री सईदुज़्ज़माँ के बेटे श्री सलमान सईद ने कल दिनांक 12 जनवरी को बीएसपी प्रमुख से देर रात मुलाकात की व कांग्रेस छोड़कर बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए। श्री सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है।
— Mayawati (@Mayawati) January 13, 2022
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बसपा सुप्रीमो मायावती ने पार्टी के के प्रत्याशियों का ऐलान किया है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि मुजफ्फरनगर के यूपी के पूर्व गृहमंत्री रहे सईदुज़्ज़माँ के बेटे सलमान सईद कांग्रेस छोड़कर बुधवार को बपसा में शामिल हो गये है. मायवती ने आगे बताया कि सईद को बीएसपी ने चरथावल विधानसभा की सीट से अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं एक अन्य ट्वीट मे बसपा सुप्रीमो ने बताया कि सहारनपुर जिले के पूर्व केन्द्रीय मंत्री रशीद मसूद के भतीजे व इमरान मसूद के सगे भाई नोमान मसूद भी कल लोकदल छोडकर, बहुजन समाज पार्टी में शामिल हो गए. बीएसपी ने इनको गंगोह विधानसभा की सीट से अपनी पार्टी का उम्मीदवार बनाया है.
Also Read: UP Chunav 2022: अमित शाह-योगी की रात 1.35 बजे तक चली मैराथन मीटिंग, आज फिर बैठक, PM मोदी होंगे शामिल
बता दें कि 14 जनवरी ने पश्चिमी यूपी के 11 जिलों में नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी. 11 जिलों के 58 सीटों पर कल से नामांकन की प्रक्रिया शुरु होगी.वहीं भारतीय जनता पार्टी भी अपने प्रत्याशियों के नाम फाइनल करने के लिए अपनी कमर कस ली है और इसी कड़ी में पार्टी की कोर कमेटी की बैठक बुधवार को नई दिल्ली में हुई. बैठक में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सहयोगियों के साथ सीटों के बंटवारे पर चर्चा हुई. अमित शाह की अध्यक्षता में हुई बीजेपी कोर ग्रुप नेताओं की बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को अयोध्या से विधानसभा चुनाव लड़वाने पर भी चर्चा हुई.