‘चुनावी खामोशी’ वाले बयान से प्रियंका गांधी पर भड़कीं मायावती, जनता से कर दी सबक सिखाने की अपील

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: सियासी बयानबाजी के इस दौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी के एक बयान ने बसपा सुप्रीमो मायवती को नाराज कर दिया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 23, 2022 11:30 AM
an image

Uttar Pradesh Assembly Election 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के तारीखों का ऐलान होते ही सूबे की सियासी सरगर्मी काफी तेज हो गयी है. चुनावी सरगर्मी के बीच राजनेताओं का एक दूसरे पर सियासी शब्दों के बाण छोड़ने का सिलसिला भी जारी है. वहीं सियासी बयानबाजी के इस दौर में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi Vadra) के एक बयान ने बसपा सुप्रीमो मायवती (Maywati) को नाराज कर दिया है. बता दें कि प्रियंका गांधी ने शनिवार को बसपा प्रमुख मायावती की चुप्पी पर हैरानी जताई थी. अब इसको लेकर मायावती ने कांग्रेस महासचिव पर निशाना साधा है.

बसपा सुप्रीमो मायावती ने रविवार को अपने एक ट्वीट के जरीये प्रियंका गांधी पर निशाना साधा है. मायावती ने कहा है कि उत्तर प्रदेश चुनाव में कांग्रेस की हालत इतनी खस्ता है कि उसके मुख्यमंत्री पद के दावेदार ने कुछ घंटे में ही अपना स्टैंड बदल लिया है. उन्होंने लोगों ने कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट खराब न करने की अपील की है. मायावती ने अपने ट्वीट में लिखा है कि कांग्रेस की सीएम की उम्मीदवार ने कुछ घण्टों के भीतर ही अपना स्टैण्ड बदल डाला है. ऐसे में बेहतर होगा कि लोग कांग्रेस को वोट देकर अपना वोट ख़राब न करें, बल्कि एकतरफा तौर पर बीएसपी को ही वोट दें.”

Also Read: CM Yogi ने Free बिजली की घोषणा करने वाली पार्टियों को दिया करंट सा जवाब, याद दिलाए पुराने दिन

उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने शनिवार को राज्य के विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (Bahujan Samaj Party) की मुखिया मायावती की चुप्पी पर हैरानी जताई है. कांग्रेस नेता ने कहा था कि ‘छह-सात महीने पहले तक हमें लगता था कि उनकी पार्टी एक्टिव नहीं है. हमें लगा शायद वह चुनाव का इंतजार कर रहे हैं. लेकिन हम भी बहुत हैरान हैं कि चुनाव शुरू हो गया है. हम बीच चुनाव में हैं और जैसा कि आप कह रहे हैं कि वह (मायावती) अभी एक्टिव नहीं हैं. उन्होंने चुप्पी साध रखी है. यह मेरी समझ के बाहर है.’

Exit mobile version