UP Chunav 2022 Dates: उत्तर प्रदेश चुनाव में वोटिंग से पहले गाइडलाइंस का रखें ध्यान, आपके लिए जरूरी बातें

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस का भी ऐलान किया है. गाइडलाइंस चुनाव में उतरे प्रत्याशियों और मतदाताओं को माननी होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | January 8, 2022 4:54 PM

UP Chunav 2022 Dates: चुनाव आयोग ने शनिवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में उत्तर प्रदेश समेत पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग ने सात चरणों में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 कराने का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश में कुल 403 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे.

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग ने गाइडलाइंस का भी ऐलान किया है. गाइडलाइंस चुनाव में उतरे प्रत्याशियों और मतदाताओं को माननी होगी. उत्तर प्रदेश विधानसभा का कार्यकाल 14 मई 2022 को पूरा होगा. इसके पहले उत्तर प्रदेश विधानसभा और नई सरकार का गठन कर लेना है.

यूपी में किस चरण में कब मतदान?

  • पहला चरण- 10 फरवरी

  • दूसरा चरण- 14 फरवरी

  • तीसरा चरण- 20 फरवरी

  • चौथा चरण- 23 फरवरी

  • पांचवा चरण- 27 फरवरी

  • छठा चरण- 3 मार्च

  • सातवां चरण- 7 मार्च

(नतीजों का ऐलान- 10 मार्च)

चुनाव आयोग का प्रेस कॉन्फ्रेंस में ऐलान

  • विजय जुलूस पर रोक, डिजिटल-वर्चुअल प्रचार करें

  • रात 8 से सुबह 8 बजे तक प्रचार, जनसंपर्क नहीं

  • 15 जनवरी तक रोडशो, साइकिल-बाइक रैली, पदयात्रा नहीं

  • कोरोना संकट में एक घंटे मतदान का समय बढ़ा

  • 80 साल से ज्यादा बुजुर्ग, कोरोना संक्रमितों को पोस्टल बैलेट

  • चुनाव कर्मियों को कोरोना वैक्सीन की दोनों डोज लगी

  • सभी चुनाव कर्मियों को बूस्टर डोज देने की घोषणा

  • मतदान केंद्रों पर संक्रमण से बचाव की पर्याप्त व्यवस्था

  • मतदाताओं के लिए गाइडलाइंस मानना बेहद जरूरी

उत्तर प्रदेश चुनाव के लिए आयोग तैयार

  • सुबह 8 से शाम 6 बजे तक मतदान कराया जाएगा

  • मतदान से जुड़े सारे कर्मी वैक्सीनेटेड किए जाएंगे

  • सभी बूथों में वीवीपैट मशीन इंस्टॉल कराए जाएंगे

  • 1 लाख बूथों से लाइव वेब कास्टिंग कराई जाएगी

  • बुजुर्गों-दिव्यांगों को घर पर वोट डालने की सुविधा

  • 400 मॉडल पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे

  • हर क्षेत्र में आदर्श पोलिंग बूथ बनाए जाएंगे

  • प्रदेश में 800 महिला पोलिंग बूथ बनेंगे

  • दूसरे पहचान पत्र से भी डाले जाएंगे वोट

इस बार के चुनाव में मतदाताओं की स्थिति

  • 2017 के विधानसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत- 61

  • 2019 के लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत- 59

  • उत्तर प्रदेश में 52 फीसदी नए मतदाता बढ़े

  • प्रदेश में महिला मतदाताओं की संख्या भी बढ़ी

उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में वोटर्स

  • कुल मतदाता- 15.2 करोड़

  • पुरुष- 8.04 करोड़

  • महिला- 6.98 करोड़

  • थर्ड जेंडर- 8,853

  • 100 साल से ज्यादा उम्र के वोटर्स- 39,598

  • नए मतदाता- 52.80 लाख

  • 18 से 19 वर्ष के मतदाता- 14.66 लाख

  • 30 साल से कम उम्र के वोटर्स- 3.89 करोड़

Also Read: UP Chunav 2022 Dates: 2017 से कितना अलग है इस बार का उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022?

Next Article

Exit mobile version