UP Chunav 2022: IPS की नौकरी छोड़ बीजेपी में शामिल हुए असीम अरुण, CM योगी पर दिया यह बड़ा बयान

UP Chunav 2022: चुनाव आयोग ने जिस दिन चुनाव के तारीखों की घोषणा की थी, उसी दिन पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेने की घोषणा अरुण ने की थी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 16, 2022 12:26 PM

UP Chunav 2022: यूपी में विधानसभा चुनाव की रणभेरी बज चुकी है और इस चुनावी महौल में सभी राजनीतिक पार्टियां अपना संगठन मजबूत करने में लगी हुईं हैं. चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों में लोगों के शामिल होने का सिलसिला भी जारी है. इसी कड़ी में आईपीएस की नौकरी छोड़ने वाले असीम अरुण (Asim Arun) रविवार को बीजेपी में शामिल हो गए. बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह और केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने उन्हें बीजेपी की सदस्यता दिलाई. बता दें कि चुनाव आयोग ने जिस दिन देश में 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा की थी, उसी दिन पुलिस की नौकरी से वीआरएस लेने की घोषणा अरुण ने की थी.

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद असीम अरुण ने कहा कि मैं आज बहुत खुश हूं, संतुष्ट हूं. बीजेपी की नए नेतृत्व को विकसित करने की सोच है. वो इसे एक योजना की तरह चलाते हैं. मैं भी इसी योजना की एक कड़ी हूं. मैं पार्टी का बहुत आभारी हूं कि मुझे ये अवसर दिया. पूर्व आईपीएस अधिकारी ने कहा कि योगी राज में यूपी में कानून व्यवस्था बहुत सुधरी है. उन्होंने कहा कि मैं सीएम योगी को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने पुलिस को ही नहीं बल्कि पूरी व्यवस्था को ऐसी शक्ति दी जिससे सुधार हो सका.

Also Read: UP Chunav 2022: भाजपा को टक्कर देंगी बाहुबली अतीक अहमद की पत्नी, ओवैसी की पार्टी से लड़ेंगी चुनाव

असिम अरुण ने कहा कि वंचित-दलित समाज के लिए अभी बहुत सारा काम करना बाकी है. मैं कोशिश करूंगा कि वंचित-दलित समाज आगे बढ़ सके. वहीं यूपी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर सूबे में सियासी घटनाक्रम तेजी से बदल रह्रे हैं. सभी राजनीतिक दलों ने एक नया सियासी फॉर्मुला तलाश कर लिया है और नेताओं को अपने गुट में शामिल करने की होड़ सी मची हुई है. वहीं ऐसी भी खबर आ रही है कि भाजपा में आज मुलायम सिंह परिवार का एक सदस्य शामिल हो सकता है. मीडिया में चल रही खबरों की माने तो मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव आज भाजपा की दामन थाम सकती है. बता दें कि मुलायम के छोटे बेटे प्रतीक यादव की पत्नी हैं. वहीं बुधवार को मुलायम यादव के समधि यानी अपर्णा के पिता बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

Next Article

Exit mobile version