समाजवादी पार्टी के साथ गठबंधन में RLD ने इन सीटों पर ठोका दावा! अंतिम राउंड में अखिलेश-जयंत की बातचीत
Up Chunav 2022: रालोद ने मथुरा से चार, बागपत से तीन, बुलंदशहर से दो, गाजियाबाद से तीन, मेरठ से दो सीटों की मांग की है. वहीं मुजफ्फरनगर की चार, शामली की दो और हापुड़ की एक सीटें रालोद ने सपा से मांग की है.
उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव और जयंत चौधरी के बीच गठबंधन को लेकर बातचीत जारी रही है. बताया जा रहा है कि सीट शेयरिंग को लेकर अंतिम राउंड में दोनों नेताओं की बीच बातचीत पहुंच गई है. वहीं 7 दिसंबर को जयंत चौधरी और अखिलेश यादव मेरठ में एक संयुक्त रैली कर गठबंधन की घोषणा करेंगे.
टीवी चैनल एबीपी गंगा की रिपोर्ट के अनुसार जयंत चौधरी ने 40 सीटों पर दावा किया है. लेकिन अखिलेश यादव की पार्टी सपा उन्हें 36 सीट देने पर सहमत हो गई है. समाजवादी पार्टी इस बार छोटे दलों को गठबंधन में शामिल कर रही है. इधर, रालोद की ओर से मांगी गई जिलेवार सीटों पर भी सपा के साथ चर्चा चल रही है.
रिपोर्ट के अनुसार रालोद ने मथुरा से चार, बागपत से तीन, बुलंदशहर से दो, गाजियाबाद से तीन, मेरठ से दो सीटों की मांग की है. वहीं मुजफ्फरनगर की चार, शामली की दो और हापुड़ की एक सीटें रालोद ने सपा से मांग की है. बता दें कि बागपत और मथुरा रालोद का गढ़ माना जाता है.
2017 में जीते थे एक विधायक- 2017 में रालोद को सिर्फ एक सीटों पर जीत मिली थी. रालोद को बागपत के छपरौली सीट पर जीत मिली थी. हालांकि रालोद के विधायक बाद में बीजेपी में शामिल हो गए. वहीं 2019 की लोकसभा चुनाव में रालोद ने बागपत, मुजफ्फरनगर और मथुरा से उम्मीदवार उतारा था.
7 दिसंबर को शक्ति प्रदर्शन- राजनीतिक गलियारों की चर्चा की मानें तो 7 दिसंबर को अखिलेश यादव और जयंत चौधरी संयुक्त रैली कर शक्ति प्रदर्शन करेंगे. मेरठ पश्चिमी यूपी का महत्वपूर्ण शहर माना जाता है. इससे पहले पूर्वांचल के मऊ में ओम प्रकाश राजभर के साथ गठबंधन के ऐलान पर अखिलेश यादव ने शक्ति प्रदर्शन किया था