UP Election: केशव प्रसाद मौर्य बोले- दंगावादी, आतंकवादी…जिन्नावादी से मिलकर बनी अखिलेश की समाजवादी

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का मतलब समझाते हुए ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने, 'अपराधी, दंगावादी, गुंडागर्दी, जातिवादी, अवैध क़ब्ज़ावादी, आतंकवादी और जिन्नावादी' से मिलकर बनी पार्टी को समाजवादी पार्टी बताया है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 31, 2022 10:10 AM

UP Election 2022: उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव की तारीखों का समय नजदीक आते ही सियासी सरगर्मी बढ़ गई है. इस बीच प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी का मतलब समझाते हुए ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने, ‘अपराधी, दंगावादी, गुंडागर्दी, जातिवादी, अवैध क़ब्ज़ावादी, आतंकवादी और जिन्नावादी से मिलकर बनी पार्टी को समाजवादी पार्टी बताया है.

यह वही सपा है जिससे जनता खफा है- केशव प्रसाद मौर्य

इससे पहले डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने भाजपा के बरेली स्थित सिविल लाइंस कार्यालय पर पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि, अखिलेश यादव कहते हैं कि यह नई सपा है, लेकिन यह वही पुरानी सपा है, जिससे जनता खफा है. डिप्टी सीएम ने कहा कि सपा सरकार में गन्ना किसानों का 12 हजार करोड़ रुपये शुगर मिलों पर बकाया था. यह भुगतान भाजपा सरकार में किया गया. किसान भाइयों का 70 हजार करोड़ ऋण माफ किया गया.

‘सपा ने गुंडे माफियाओं से किया गठबंधन’

डिप्टी सीएम ने कहा कि भाजपा को हराने के लिए सपा ने गुंडे माफियाओं से गठबंधन किया है. मगर, यह गुंडे माफिया तो भाजपा की सरकार में पहले से ही पलायन कर चुके हैं. जो बचे हैं, वह भी जल्द प्रदेश छोड़कर भाग जाएंगे.

डिप्टी सीएम ने बताई सरकार की उपलब्धि

बरेली में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश के 43 लाख गरीबों को सरकारी आवास मुहैया कराए गए हैं. ढाई करोड़ गरीबों के आवास बनवाने का काम किया गया है. पांच किलो राशन एक किलो दाल, एक किलो तेल, एक किलो नमक और एक किलो चीनी उपलब्ध कराई गई है. उन्होंने सपा के 300 यूनिट बिजली मुफ्त देने की बात को झूठा करार दिया.

यूपी में कब होंगे चुनाव

उत्तर प्रदेश में 18वीं विधानसभा के लिए सात चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण के लिए वोटिंग 10 फरवरी को होगी. इसके बाद दूसरे चरण के लिए 14 फरवरी, तीसरे 20 फरवरी, चौथे 23 फरवरी, पांचवे 27 फरवरी, छठे 3 मार्च और सातवें चरण के लिए 7 मार्च को वोटिंग होगी. 10 मार्च को मतगणना होगी.

Next Article

Exit mobile version