UP Chunav 2022: इलाहाबाद उत्तर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

यूपी में आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. इलाहाबाद की उत्तर विधानसभा सीट पर भी आज पांचवे चरण में मतदान हुआ. इलाहाबाद उत्तर सीट पर शाम 5 बजे तक 38.35 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं प्रयागराज में 50.89 प्रतिशत मतदान हुआ

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2022 9:02 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. इलाहाबाद की उत्तर विधानसभा सीट पर भी आज पांचवे चरण में मतदान हुआ. इलाहाबाद उत्तर सीट पर शाम 5 बजे तक 38.35 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं प्रयागराज में 50.89 प्रतिशत मतदान हुआ

इलाहाबाद उत्तर विधानसभा सीट पर कांग्रेस का दबदबा रहा है. इस विधानसभा सीट से 1957 से लेकर 80 तक कांग्रेस प्रत्याशी ही जीत दर्ज करते रहे. वहीं इमरजेंसी के दौरान जनता पार्टी ने भी इस सीट पर जीत दर्ज की. वहीं यह सीट कांग्रेस के कद्दावर नेता अनुग्रह नारायण सिंह के कारण भी जानी जाती रही है. पहले इस सीट पर एक परिवार ही कब्जा लम्बे समय तक रहा है. इस सीट से कांग्रेस से राजेंद्र कुमारी बाजपेई लगातार चार बार विधायक चुनी गईं. यह सीट ब्राम्हण बाहुल्य सीट है, जिसके चलते यहां पर शुरुआत के दौर में ब्राह्मण प्रत्याशियों की जीत हुई है.

इस सीट पर साल 1991, 1993, 1996 और 2002 में नरेंद्र कुमार सिंह गौरी लगातार इस सीट से चुनाव जीतते रहे. बीजेपी का यह वर्चस्व 2007 में कांग्रेस के प्रत्याशी अनुग्रह नारायण सिंह ने तोड़ दिया. वह इस सीट से तीसरी बार विधायक चुने गए. 2012 में फिर कांग्रेस पार्टी से ही अनुग्रह नारायण सिंह की जीत हुई. 2017 में इस सीट पर फिर कमल खिला. भारतीय जनता पार्टी ने हर्षवर्धन बाजपेई को अपना उम्मीदवार घोषित किया. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चार बार के विधायक अनुग्रह नारायण सिंह को 35025 मतों के अंतर से हराकर जीत दर्ज की. अब 2022 में बीजेपी को इस सीट पर अपनी जीत को बनाए रखने की चुनौती है. वहीं कांग्रेस ने अनुग्रह नारायण सिंह को फिर अपना प्रत्याशी घोषित कर दिया है.

इलाहाबाद उत्तर में कुल मतदाता

कुल मतदाता – 354924

पुरूष मतदाता – 199867

महिला मतदाता – 155042

थर्ड जेंडर – 15

प्रयागराज में विधानसभा सीटें

  1. फाफामऊ

  2. सोरांव (सुरक्षित)

  3. फूलपुर

  4. प्रतापपुर

  5. हंडिया

  6. मेजा

  7. करछना

  8. इलाहाबाद पश्चिम

  9. इलाहाबाद उत्तर

  10. इलाहाबाद दक्षिण

  11. बारा (सुरक्षित)

  12. कोरांव (सुरक्षित)

Next Article

Exit mobile version