UP Chunav 2022: औरैया विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: दूसरे चरण के बाद आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. औरैया विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान हुआ. यहां प्रतिशत 57.55 मतदान हुआ.

By Prabhat Khabar | February 20, 2022 6:25 PM

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. औरैया विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण का मतदान हुआ. जिले में 57.55 प्रतिशत मतदान हुआ. यह सदर सीट सुरक्षित है. इस सीट पर भाजपा, सपा और बसपा के बीच बराबर की टक्कर रही है. औरैया की पहचान दाल मिल और फर्नीचर उद्योग के कारण है. इस सीट को जीतना सभी दलों के लिए प्रतिष्ठा का विषय है. 2017 के चुनाव में औरैया सीट से बीजेपी के रमेश चंद्र ने जीत हासिल की. उन्होंने बसपा के भीमराव अंबेडकर को 31 हजार से ज्यादा वोटों के अंतर से हराया था.

औरैया सीट का सियासी इतिहास

  • 2017- रमेश चंद्र- भाजपा

  • 2012- मदन सिंह उर्फ संतोष- सपा

  • 2007- शेखर- बसपा

  • 2002- रामजी शुक्ला- बसपा

  • 1996- लाल सिंह वर्मा- भाजपा

  • 1993- इंदरपाल सिंह- सपा

  • 1991- इंद्रपाल सिंह- जेपी

  • 1989- रजनी कांत दत्ता- कांग्रेस

  • 1985- कमलेश कुमार पटक- एलकेडी

  • 1980- धनीराम वर्मा- जेएनपी (एससी)

  • 1977- भारत सिंह चौहान- जेएनपी

औरैया सीट के मौजूदा विधायक

  • 2017 के चुनाव में औरैया सीट से बीजेपी के रमेश चंद्र ने जीत हासिल की थी.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • जाटव- 66 हजार

  • यादव- 16 हजार

  • पाल- 14 हजार

  • ब्राह्मण- 37 हजार

  • लोधी- 23 हजार

  • क्षत्रिय- 25 हजार

  • मुस्लिम- 27 हजार

औरैया विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता- 3,56,287

  • पुरुष- 1,78,108

  • महिला- 1,48,168

  • थर्ड जेंडर- 11

औरैया की जनता के मुद्दे

  • कई इलाकों में जलभराव जारी.

  • कुछ क्षेत्रों में खेत पानी में डूबे.

Next Article

Exit mobile version