UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. फतेहपुर जिले में आने वाले अयाहशाह विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. फतेहपुर जिले में 57.02 प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 में जिले में 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ था.
फतेहपुर जिले की अयाहशाह सीट पर रोचक लड़ाई दिख रही है. इस सीट पर भाजपा और बसपा के बीच सीधा मुकाबला रहता है. वहीं, सपा 2017 और 2012 के चुनाव में नहीं जीत सकी है. 2017 के उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में अयाहशाह में बीजेपी के विकास गुप्ता को जीत मिली थी. उन्होंने सपा के अयोध्या प्रसाद को हराया था.
-
2017- विकास गुप्ता- भाजपा
-
2012- अयोध्या प्रसाद पाल- बसपा
-
फतेहपुर की अयाहशाह सीट से 2017 में बीजेपी के विकास गुप्ता ने चुनाव जीता था.
-
अनुसूचित जाति- 60 हजार
-
अन्य पिछड़ा वर्ग- 35 हजार
-
ब्राह्मण- 35 हजार
-
क्षत्रिय- 35 हजार
-
वैश्य- 20 हजार
-
यादव- 20 हजार
-
मुस्लिम- 20 हजार
-
कुर्मी- 10 हजार
-
कुल मतदाता- 2,60,439
-
पुरुष- 1,42,910
-
महिला- 1,17,521
-
थर्ड जेंडर- 8