UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. बांदा जिले में आने वाले सदर विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. बांदा जिले में शाम पांच बजे तक 57.54 प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 में बांदा 59.65 प्रतिशत मतदान हुआ था.
बांदा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में आती है. 2017 के विधानसभा चुनाव में बांदा में कुल 45.61 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी से प्रकाश द्विवेदी ने बहुजन समाज पार्टी के मधुसूदन कुशवाहा को 32828 वोटों के अंतर से हराया था. केन नदी के किनारे बसा यह जिला ऋषि वामदेव की तपोभूमि है.
-
1996- विवेक कुमार सिंह- कांग्रेस
-
2002- बाबू लाल कुशवाहा- बसपा
-
2007, 2012- विवेक कुमार सिंह- कांग्रेस
-
2017- प्रकाश द्विवेदी- भाजपा
-
बांदा विधानसभा में हिंदू मतदाता और मुस्लिम मतदाता निर्णायक भूमिका में हैं.
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के प्रकाश द्विवेदी ने जीत दर्ज की थी.
-
कुल मतदाता- 304361
-
पुरुष मतदाता- 166543
-
महिला मतदाता- 137801
-
अन्य- 17
-
गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं हैं.
-
जर्जर सड़कों के निर्माण की कोई सुनवाई नहीं है
-
रोजगार के लिए बढ़ता पलायन