UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. कानपुर नगर जिले में आने वाले बिठूर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 59.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है. कानपुर नगर जिले में 53.42 प्रतिशत मतदान हुआ.
कानपुर नगर जिले में बिठूर विधानसभा सीट है. इस विधानसभा सीट का पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व है. बिठूर काफी प्राचीन धार्मिक स्थल है. इसका प्राचीन कथाओं और हिंदू धर्मग्रंथों में भी वर्णन किया गया है. हिंदू धर्मग्रंथों में लिखा गया है कि बिठूर में भगवान ब्रह्मा का निवास है. यहां पर भगवान ब्रह्मा की कुटिया भी है. नतीजे का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.
-
2017- अभिजीत सिंह सांगा- भाजपा
-
2012- मुनींद्र शुक्ला- सपा
-
2017 में बीजेपी के अभिजीत सिंह सांगा ने चुनाव जीता था. उनकी उम्र 38 साल है. उन्होंने ग्रेजुएशन किया है.
-
क्षत्रिय- 47 हजार
-
जाटव- 46 हजार
-
यादव- 36 हजार
-
कुशवाहा- 36 हजार
-
ब्राह्मण- 32 हजार
-
मुस्लिम- 23 हजार
-
अन्य- 80 हजार
-
कुल मतदाता- 3,05,407
-
पुरुष- 1,69,450
-
महिला- 1,35,957
-
सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है.
-
खराब सड़कों से परेशानी बढ़ी है.
-
आवारा पशुओं से लोग परेशान हैं.