UP Chunav 2022: बिठूर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: दूसरे चरण के बाद आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. कानपुर जिले में आने वाले बिठूर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 59.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है. कानपुर नगर जिले में 53.42 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. कानपुर नगर जिले में आने वाले बिठूर विधानसभा सीट पर शाम 5 बजे तक 59.77 प्रतिशत वोटिंग हुई है. कानपुर नगर जिले में 53.42 प्रतिशत मतदान हुआ.
कानपुर नगर जिले में बिठूर विधानसभा सीट है. इस विधानसभा सीट का पौराणिक और ऐतिहासिक महत्व है. बिठूर काफी प्राचीन धार्मिक स्थल है. इसका प्राचीन कथाओं और हिंदू धर्मग्रंथों में भी वर्णन किया गया है. हिंदू धर्मग्रंथों में लिखा गया है कि बिठूर में भगवान ब्रह्मा का निवास है. यहां पर भगवान ब्रह्मा की कुटिया भी है. नतीजे का ऐलान 10 मार्च को किया जाएगा.
बिठूर विधानसभा का सियासी इतिहास
-
2017- अभिजीत सिंह सांगा- भाजपा
-
2012- मुनींद्र शुक्ला- सपा
बिठूर सीट से मौजूदा विधायक
-
2017 में बीजेपी के अभिजीत सिंह सांगा ने चुनाव जीता था. उनकी उम्र 38 साल है. उन्होंने ग्रेजुएशन किया है.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
क्षत्रिय- 47 हजार
-
जाटव- 46 हजार
-
यादव- 36 हजार
-
कुशवाहा- 36 हजार
-
ब्राह्मण- 32 हजार
-
मुस्लिम- 23 हजार
-
अन्य- 80 हजार
बिठूर विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,05,407
-
पुरुष- 1,69,450
-
महिला- 1,35,957
बिठूर सीट की जनता के मुद्दे
-
सबसे बड़ा मुद्दा बेरोजगारी का है.
-
खराब सड़कों से परेशानी बढ़ी है.
-
आवारा पशुओं से लोग परेशान हैं.