UP Chunav 2022: चरखारी विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
UP Chunav 2022: दूसरे चरण के बाद आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. महोबा जिले में आने वाले चरखारी विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान हुआ. महोबा जिले में शाम 5 बजे तक 62.02 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. महोबा जिले में आने वाले चरखारी विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण का मतदान हुआ. महोबा जिले में शाम 5 बजे तक 62.02 प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 के चुनाव में भाजपा के ब्रज भूषण सिंह राजपूत ने सपा की उर्मिला सिंह राजपूत को हराया था. ब्रज भूषण सिंह राजपूत ने उर्मिला सिंह राजपूत को 44014 मतों के अंतर से जीत दर्ज की थी.
पूर्व सीएम उमा भारती के कारण चर्चित रही है सीट
चरखारी सीट 2007 से ही अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित कर दी गई, लेकिन 2012 के चुनाव से पहले परिसीमन में इसे सामान्य सीट का दर्जा दे दिया गया. 2012 के विधानसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की पूर्व सीएम उमा भारती ने चरखारी से विधानसभा चुनाव जीत था. अब इस सीट के लिए मतदान 20 फरवरी 2022 को होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.
चरखारी सीट का सियासी इतिहास
-
1996- छोटे लाल- भाजपा
-
2002- अंबेश कुमारी- सपा
-
2007- अनिल कुमार अहिरवार- बसपा
-
2012- उमा भारती- भाजपा
-
2017- ब्रजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डु भैया- भाजपा
चरखारी सीट से मौजूदा विधायक
-
2017 के विधानसभा चुनाव में बीजेपी के ब्रजभूषण राजपूत उर्फ गुड्डु भैया ने जीत दर्ज की थी.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
लोध मतदाता- 70 हजार
-
कुशवाहा मतदाता- 30 हजार
-
मुसलमान मतदाता- 16 हजार
-
दलित- 40 हजार
-
ब्राह्मण- 20 हजार
-
साहू- 20 हजार (लगभग)
चरखारी विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 3,13,564
-
पुरुष मतदाता- 1,72,108
-
महिला मतदाता- 1,41,452
चरखारी की जनता के चुनावी मुद्दे
-
सूखा और ओलावृष्टि की समस्याएं
-
रोजगार के लिए बढ़ता पलायन
-
सिंचाई और पेयजल की समस्याएं हैं
-
गंदगी, पानी, सीवर जाम की समस्याएं हैं.
-
जर्जर सड़कों के निर्माण की कोई सुनवाई नहीं है