UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. गोंडा जिले में आने वाले कर्नलगंज विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. गोंडा जिले में शाम 5 बजे तक 54.21 प्रतिशत मतदान हुआ.
कर्नलगंज विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले में आती है. 2017 में कर्नलगंज विधानसभा से भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की. उन्होंने समाजवादी पार्टी के योगेश प्रताप सिंह को 28,405 वोटों से हराया था. हालांकि अब बीजेपी से टिकट न मिलने पर अजय प्रताप सिंह बागी हो गए हैं और उन्होंने योगेश प्रताप सिंह को अपना समर्थन दे दिया है. यहां से बीजेपी ने अजय कुमार सिंह को टिकट दिया है. कर्नलगंज को तुलसीदास की जन्मस्थली भी कहा जाता है. यहां पर स्थित सकरौरा घाट में अगस्त्य मुनि का आश्रम था.
-
1977- त्रिवेणी सिंह- जनता पार्टी
-
1980, 1985- उमाशंकर प्रताप सिंह- कांग्रेस
-
1989- अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया- आईएनडी
-
1991, 1993, 1996- अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया- बीजेपी
-
2002- योगेश प्रताप सिंह उर्फ योगेश भैया- बसपा
-
2007- अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया- कांग्रेस
-
2012- योगेश प्रताप सिंह उर्फ योगेश भैया- सपा
-
2017- अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया- बीजेपी
-
कर्नलगंज सीट से वर्तमान में बीजेपी के कुंवर अजय प्रताप सिंह उर्फ लल्ला भैया विधायक है.
-
अजय प्रताप सिंह की उम्र 58 वर्ष है.
-
अजय प्रताप सिंह ने 12वीं तक की शिक्षा हासिल की है.
-
कर्नलगंज सीट क्षत्रिय बाहुल्य मानी जाती है.
-
यहां ब्राह्मण, दलित, वैश्य औऱ मुस्लिम मतदाता भी अच्छी संख्या में हैं.
-
कुल मतदाता : 3,19,785
-
पुरुष : 1,73,224
-
महिला : 1,46,550
-
बाढ़
-
कटान
-
महंगाई
-
विकास
-
युवाओं को रोजगार