UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. लखीमपुर जिले में आने वाले धौरहरा विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. लखीमपुर खीरी जिले में शाम 5 बजे तक 62.42 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 2017 में 68.47 प्रतिशत मतदान हुआ था.
धौरहरा विधानसभा क्षेत्र में अधिकांश समय कांग्रेस का कब्जा रहा. 1991 के चुनाव में पहली बार वहां भाजपा ने अपने पैर जमाए. इसके बाद 1996 को छोड़कर वहां से कोई कांग्रेस उम्मीदवार चुनाव नहीं जीत पाया. मौजूदा समय में भाजपा के बालाप्रसाद अवस्थी विधायक हैं.
-
कुल मतदाता : 321685
-
पुरुष मतदाता : 1,74,388
-
महिला मतदाता : 1,47,308
-
पिछड़ा वर्ग – 1.28 लाख
-
दलित – 1.12 लाख
-
मुस्लिम – 70 हजार
-
क्षेत्र में बाघ और कटान की समस्या.
-
क्षेत्र की जर्जर सड़कें.
-
यातायात की समस्या.
-
शिक्षा और स्वास्थ्य सेवाओं की कमी.