UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे चरण का मतदान हुआ. औरैया जिले में आने वाले दिबियापुर विधानसभा सीट पर भी तीसरे चरण में मतदान हुआ. औरैया जिले में 57.55 प्रतिशत मतदान हुआ.
औरैया जिले में दिबियापुर सीट आती है. इसका गठन 2012 में हुआ था. यह विधानसभा एनटीपीसी और गेल इंडिया के कारण विशेष पहचान रखती है. 2017 में दिबियापुर में कुल 37.30 प्रतिशत वोट पड़े. 2017 में भाजपा से लाखन सिंह ने सपा के प्रदीप यादव को हराया था. इस सीट पर 20 फरवरी को मतदान होंगे.
-
2017- लाखन सिंह- भाजपा
-
2012- प्रदीप कुमार- सपा
-
दिबियापुर सीट से 2017 में बीजेपी के लाखन सिंह ने जीत हासिल की थी.
-
अनुसूचित जातियां- 77 हजार
-
लोधी- 38 हजार
-
यादव- 36 हजार
-
वैश्य- 18 हजार
-
ब्राह्मण- 16 हजार
-
शाक्य- 15 हजार
-
क्षत्रिय- 14 हजार
-
पाल और मुस्लिम- 13 हजार
-
कुल मतदाता- 3,07,778
-
पुरुष- 1,38,783
-
महिला- 1,68,995