UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां पांच चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. सिद्धार्थनगर जिले में आने वाले डुमरियागंज विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. सिद्धार्थनगर जिले में शाम 5 बजे तक 49.77 प्रतिशत मतदान हुआ.
डुमरियागंज विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में आती है. डुमरियागंज से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के राघवेंद्र प्रताप सिंह ने जीत दर्ज की. उन्होंने बसपा के सैयदा खातून को 171 वोटों से हराया था. इस सीट पर मतदान तीन मार्च को होगा.
-
1985-कमाल यूसुफ मलिक- राष्ट्रीय लोकदल
-
1989, 1991, 1993- प्रेम प्रकाश उर्फ जिप्पी तिवारी- बीजेपी
-
1996- तौफीक अहमद- सपा
-
2002- कमाल यूसुफ मलिक- सपा
-
2007- तौफीक अहमद- सपा
-
2012- कमाल यूसुफ मलिक- पीस पार्टी
-
2017- राघवेंद्र प्रताप सिंह- बीजेपी
-
डुमरियागंज से वर्तमान में बीजेपी के राघवेंद्र प्रताप सिंह विधायक हैं.
-
राघवेंद्र प्रताप सिंह की उम्र 55 वर्ष है.
-
राघवेंद्र प्रताप सिंह ने स्नातक किया हुआ है.
-
ओबीसी- 29 प्रतिशत
-
मुस्लिम- 31 प्रतिशत
-
दलित- 16 प्रतिशत
-
ब्राह्मण- 14 प्रतिशत
-
कुल मतदाता : 4,19,016
-
पुरुष : 217592
-
महिला : 184294
-
बाढ़
-
कटान
-
विकास
-
बेरोजगारी