UP Chunav 2022: ललितपुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. ललितपुर जिले में आज शाम 5 बजे 67.38 प्रतिशत मतदान हुआ.
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. ललितपुर जिले में आज शाम 5 बजे 67.38 प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 में ललितपुर में कुल 49.38 फीसदी मतदान हुआ था. इस चुनाव में बीजेपी से रामरतन कुशवाहा ने समाजवादी पार्टी के ज्योति सिंह को 68255 वोटों के अंतर से हराया था. इस सीट पर दलित और कुशवाहा वोटरों की बहुलता है. दोनों मतदाताओं का जिस तरफ झुकाव होता है उस प्रत्याशी का जितना लगभग तय माना जाता है.
समाजवादी पार्टी का अभी तक नहीं खुला है खाता
बड़ी बात यह है कि ललितपुर सदर सीट पर समाजवादी पार्टी अभी तक अपना खाता नहीं खोल सकी है. ललितपुर विधानसभा सीट के लिए मतदान रविवार, 20 फरवरी 2022 के दिन होगा. 10 मार्च को मतगणना होगी.
ललितपुर विधानसभा सीट का सियासी इतिहास
-
1996 चुनाव में भाजपा के अरविंद कुमार जैन ने जीत दर्ज की थी
-
2002 चुनाव में कांग्रेस के बीरेंद्र सिंह बूंद भगतराज विधायक चुने गए
-
2007 चुनाव में बसपा के इंजीनियर नाथू राम कुशवाहा ने जीत हासिल की थी
-
2012 चुनाव में बसपा के रमेश प्रसाद कुशवाहा ललितपुर के लिए विधायक चुने गए
-
2017 चुनाव में भाजपा से रामरतन कुशवाहा ने जीत दर्ज की थी.
ललितपुर विधानसभा क्षेत्र में मतदाताओं का विवरण
-
कुल मतदाता- 390258
-
पुरुष मतदाता- 207402
-
महिला मतदाता- 182856
ललितपुर विधानसभा में जातीय आंकड़ा
-
अहिरवार मतदाता- 57 हजार
-
कुशवाहा- 62 हजार
-
वंशकार- 20 हजार
-
हरिजन- 20 हजार
ललितपुर विधानसभा की जनता के चुनावी मुद्दे
ललितपुर में जनता की समस्याएं बहुत हैं, लेकिन नेता सिर्फ चुनावी सीजन में ही सुनने आते हैं. लोग जर्जर सड़कों से परेशान हैं लेकिन, कोई सुनने वाला नहीं है. रोजगार की कमी के चलते युवाओं का पलायन मेट्रो सिटी की ओर बढ़ने लगा है.