UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. दूसरे चरण के बाद आज तीसरे दूसरे चरण का मतदान हुआ. कानपुर जिले में आने वाले घाटमपुर विधानसभा सीट पर पर शाम 5 बजे तक 58.01 प्रतिशत वोटिंग हुई. वहीं कानपुर नगर जिले में 5 बजे तक 53.42 प्रतिशत मतदान हुआ.
कानपुर नगर जिले में घाटमपुर विधानसभा आती है. यह सीट सुरक्षित है. घाटमपुर क्षेत्र में कूष्मांडा माता का प्रसिद्ध मंदिर है. यहां पर सूर्य और जगन्नाथ जी का भी मंदिर है. तीनो मंदिर हिंदुओं की आस्था का केंद्र हैं. इस सीट पर पहली बार 2017 में कमल खिला था. 2017 में बीजेपी की कमला रानी का कोरोना से निधन हो गया था. 2020 के उपचुनाव में बीजेपी के उपेंद्र नाथ पासवान जीते थे.
-
2020 उपचुनाव- उपेंद्र नाथ पासवान- भाजपा
-
2017- कमल रानी- भाजपा
-
2012- इंद्रजीत कोरी- सपा
-
2007- राम प्रकाश कुशवाहा- बसपा
-
2002- राकेश सचान- सपा
-
1996- राजा राम पाल- बसपा
-
1993- राकेश सचान- जेडी
-
1991- कुंवर शिवनाथ सिंह कुशवाहा- कांग्रेस
-
1989- अग्निहोत्री राम आसरे- जेडी
-
1985- शिवनाथ सिंह कुशवाहा- कांग्रेस
-
1980- कुंवर शिव नाथ कुशवाहा- इंक (आई)
-
1977- कुंवर शिव नाथ कुशवाहा- जेएनपी
-
2020 के उपचुनाव में बीजेपी के उपेंद्र नाथ पासवान ने जीत दर्ज की थी. उनकी उम्र 45 वर्ष है. उन्होंने पोस्ट ग्रेजुएशन किया है.
-
जाटव- 55 हजार
-
कुर्मी- 35 हजार
-
ब्राह्मण- 27 हजार
-
कुशवाहा- 26 हजार
-
पाल- 18 हजार
-
यादव- 18 हजार
-
अन्य- 80 हजार
-
कुल मतदाता- 3,18,000
-
पुरुष- 1,73,700
-
महिला- 1,44,000
-
बाढ़ की सबसे बड़ी समस्या है.
-
अस्पताल की अच्छी सुविधा नहीं है.
-
युवाओं के लिए रोजगार नहीं है.
-
सीमावर्ती क्षेत्रों में सड़क नहीं हैं.