UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां छह चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान हुआ. गाजीपुर जिले में आने वाले सैदपुर विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. गाजीपुर जिले में शाम 5 बजे तक 53.67 प्रतिशत मतदान हुआ.
गाजीपुर विधानसभा में सैदपुर सीट के चुनावी समीकरण की बात करें तो पिछले दो बार के चुनाव में सपा का पलड़ा भारी पड़ रहा है. यहां की सीट पर सपा के सुभाष पासी ने 2012 और 2017 में दोनो बार जीत का डंका बजाया है. यहां बीजेपी के दो-दो कद्दावर नेताओं का पैतृक आवास है. मगर, आश्चर्य कि बात यह है कि बीजेपी यहां अपना चुनावी जंग जीत नहीं पा रही हैं. सिर्फ सपा और बसपा ही यहां जीत का जश्न मना पा रही हैं. इन्हीं दो दलों ने यहां की सीटों पर कब्जा किया हुआ है. 1996 के बाद से बीजेपी ने यहां एक भी खाता नहीं खोला है.
-
2017, 2012- सुभाष पासी- सपा
-
2007- दीनानाथ पांडेय- बसपा
-
2002- कैलाश नाथ सिंह यादव- बसपा
-
1996- महेंद्र नाथ- भाजपा
-
1993- श्रीलाल जी- बसपा
-
1991- महेंद्रनाथ पांडे- भाजपा
-
1989- रंजीत- जेडी
-
2012 के बाद 2017 में भी सपा के सुभाष पासी चुनाव जीते हैं. उन्होंने 10वीं पास की है.
-
दलित-75 हजार
-
यादव- 70 हजार
-
मुस्लिम- 26 हजार
-
कुशवाहा- 22 हजार
-
बिंद- 11 हजार
-
चौहान- 12 हजार
-
राजभर- 33 हजार
-
ब्राह्मण- 17 हजार
-
कुल मतदाता- 3,98,243
-
पुरुष- 2,00,177
-
महिला- 1,88,137
-
थर्ड जेंडर- 29
-
इलाके का सही तरीके से विकास नहीं.