15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: गोला गोकर्णनाथ विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

UP Chunav 2022: यूपी में तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. लखीमपुर खीरी जिले में आने वाले गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. लखीमपुर खीरी जिले में शाम 5 बजे तक 62.42 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 2017 में 68.47 प्रतिशत मतदान हुआ था.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. लखीमपुर खीरी जिले में आने वाले गोला गोकर्णनाथ विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. लखीमपुर खीरी जिले में शाम 5 बजे तक 62.42 प्रतिशत मतदान हुआ. वहीं 2017 में 68.47 प्रतिशत मतदान हुआ था.

विधानसभा क्षेत्र गोला का सृजन भी वर्ष 2009 में हुए परिसीमन के दौरान हुआ था. पहले इस क्षेत्र को हैदराबाद के नाम से जाना जाता था. आज इसे छोटी काशी भी कहते हैं. साल 2012 में हुए चुनाव में समाजवादी पार्टी के विनय तिवारी जीते थे. 2017 के चुनाव में भाजपा के अरविंद गिरि चुनाव जीते थे.

वर्ष 2012 में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 344128 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 222582 थी. इस सीट से समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी जीते और विधायक बने थे. उन्हें कुल 82439 वोट मिले थे. बहुजन समाज पार्टी की उम्मीदवार सिम्मी बानो कुल 63110 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहीं. वह 19329 मतों से हार गईं.

वहीं, वर्ष 2017 में गोला गोकर्णनाथ विधानसभा क्षेत्र में कुल 365767 मतदाता थे. कुल वैध मतों की संख्या 250840 थी. भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार अरविंद गिरी इस सीट से जीते और विधायक बने थे. उन्हें कुल 122497 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी कुल 67480 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वह 55017 मतों से हार गए थे.

गोला गोकर्णनाथ का सियासी इतिहास

  • 2012 : विनय तिवारी – सपा

  • 2017 : अरविंद गिरि – भाजपा

गोला गोकर्णनाथ के मौजूदा विधायक

2017 के चुनाव में भाजपा के अरविंद गिरि चुनाव जीते. उन्हें कुल 122497 वोट मिले थे. समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार विनय तिवारी कुल 67480 मतों के साथ दूसरे स्थान पर रहे थे. वह 55017 मतों से हार गए थे.

जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • पिछड़ी जातियां : 1.46 लाख

  • दलित : 1.27 लाख

  • मुस्लिम : 73 हजार

गोला गोकर्णनाथ विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3,33,048

  • पुरुष : 1,65,085

  • महिला : 1,47,819

गोला गोकर्णनाथ की जनता के मुद्दे

स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं. ग्रामीण सड़कें एकदम खस्ताहाल हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें