UP Chunav 2022: गोसाईंगंज विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
यूपी में आज पांचवे चरण का मतदान हुआ. अयोध्या जिले में आने वाले गोसाईंगंज विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. अयोध्या जिले में शाम 5 बजे तक 58.01 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां चार चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज पांचवें चरण का मतदान हुआ. अयोध्या जिले में आने वाले गोसाईंगंज विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. अयोध्या जिले में शाम 5 बजे तक 58.01 प्रतिशत मतदान हुआ.
उत्तर प्रदेश के अयोध्या में गोसाईंगंज विधानसभा सीट आता है. यह एक सामुदायिक विकास खंड की सीट है, जो मोहनलालगंज की तहसील में शामिल है. इस सीट पर लंबे समय तक कांग्रेस, भाजपा और सपा के प्रत्याशी थे. हालांकि बीते दो चुनावों में सपा और भाजपा के बाहुबली नेताओं में यहां वर्चस्व की जंग रही. पिछले चुनाव में भाजपा के इंद्र प्रताप तिवारी ने सपा के अभय प्रताप को हराया
गोसाईंगंज का सियासी इतिहास
-
2017- इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी- भाजपा
-
2012- अभय सिंह- सपा
गोसाईंगंज में मौजूदा विधायक
गोसाईंगंज विधानसभा सीट में साल 2017 में भारतीय जनता पार्टी से इंद्रप्रताप उर्फ खब्बू तिवारी ने समाजवादी पार्टी के अभय सिंह को हराया था. उन्होंने अभय सिंह को 11620 वोटों के मार्जिन से हराया था.
गोसाईंगंज के जातिगत समीकरण
-
दलित – 75 हजार
-
ब्राह्मण- 65 हजार
-
वर्मा- 40 हजार
-
निषाद- 40 हजार
-
वैश्य- 30 हजार
-
ठाकुर- 25 हजार
-
यादव- 25 हजार
-
मुस्लिम- 25 हजार
-
चौहान- 10 हजार
-
अन्य- 40 हजार
गोसाईंगंज सीट पर मतदाता
-
कुल मतदाता 374887
-
पुरुष मतदाता 201751
-
महिला मतदाता 173119
गोसाईंगंज की जनता के मुद्दे
-
बेरोजगारी और उद्योग की कमी