UP Chunav 2022: हुसैनगंज विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
यूपी में आज चौथे चरण का मतदान हुआ. फतेहपुर जिले में आने वाले हुसैनगंज विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. फतेहपुर जिले में 57.02 प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 में जिले में 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ था.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. फतेहपुर जिले में आने वाले हुसैनगंज विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. फतेहपुर जिले में 57.02 प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 में जिले में 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ था.
फतेहपुर जिले में साल 2008 में हुए परिसीमन के बाद हुसैनगंज विधानसभा बना. यहां हुए दो विधानसभा चुनाव में एक बार बीएसपी और एक बार बीजेपी को जीत मिली है. 2017 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो यहां से बीजेपी के टिकट पर राघवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया को विजय मिली. जिसके बाद वो बीजेपी सरकार में राज्य मंत्री बने. उन्होंने कांग्रेस की उषा मौर्या को हराया था.
हुसैनगंज विधानसभा सीट 2008 के परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी. यह क्षेत्र पहले सदर और खागा विधानसभा में आती थी. हुसैनगंज विधानसभा सीट के ज्यादातर क्षेत्र गंगा नदी के तट पर बसे हैं. यहीं के भिठौरा गंगा घाट पर महर्षि भृगु ने तपस्या की थी. इस पावन स्थल पर बड़ी संख्या में लोग आते हैं.
हुसैनगंज सीट का सियासी इतिहास
-
2017- रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया- भाजपा
-
2012- मोहम्मद आसिफ- बसपा
हुसैनगंज सीट के मौजूदा विधायक
-
हुसैनगंज सीट से 2017 में बीजेपी के रणवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ धुन्नी भैया को जीत मिली थी.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
अनुसूचित जाति- एक लाख
-
अन्य पिछड़ा वर्ग- 90 हजार
-
मुस्लिम- 40 हजार
-
यादव- 35 हजार
-
ब्राह्मण- 30 हजार
हुसैनगंज की जनता के मुद्दे
-
इलाके का सही विकास नहीं.
-
युवाओं का पलायन भी जारी.