UP Chunav 2022: इटवा विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
यूपी में आज छठे चरण का मतदान हुआ. सिद्धार्थनगर जिले में आने वाले इटवा विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. सिद्धार्थनगर जिले में शाम 5 बजे तक 49.77 प्रतिशत मतदान हुआ.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां पांच चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. सिद्धार्थनगर जिले में आने वाले इटवा विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. सिद्धार्थनगर जिले में शाम 5 बजे तक 49.77 प्रतिशत मतदान हुआ.
इटवा विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के सिद्धार्थनगर जिले में आती है. इस सीट से 2017 में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी ने जीत दर्ज की थी. उन्होंने बहुजन समाज पार्टी के अरशद खुर्शीद को 10,208 वोटों से हराया था. इस सीट से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय छह बार विधायक निर्वाचित हुए हैं. हालांकि 2017 में बीजेपी ने इस सीट पर जबदस्त जीत हासिल की थी. यह सीट 1974 में अस्तित्व में आई.
इटवा सीट का सियासी इतिहास
-
1974- गोपीनाथ कामेश्वरपुरी- कांग्रेस
-
1977- विश्वनाथ पांडेय- जनता पार्टी
-
1980- माता प्रसाद पांडेय- जनता पार्टी सेक्युलर
-
1985- माता प्रसाद पांडेय- लोकदल
-
1989- माता प्रसाद पांडेय- जनता दल
-
1991- मोहम्मद मुकीम- कांग्रेस
-
1993- स्वंयवर चौधरी- बीजेपी
-
1996- मोहम्मद मुकीम- कांग्रेस
-
2002, 2007, 2012- माता प्रसाद पांडेय- सपा
-
2017- डॉक्टर सतीश चंद्र द्विवेदी- बीजेपी
इटवा सीट से मौजूदा विधायक
-
इटवा सीट से वर्तमान में बीजेपी के डॉ. सतीश चंद्र द्विवेदी विधायक हैं.
-
सतीश चंद्र द्विवेदी की उम्र 43 वर्ष है.
-
सतीश चंद्र द्विवेदी ने दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय गोरखपुर से पीएचडी की डिग्री हासिल की है.
जातिगत समीकरण
-
इटवा सीट में सवर्ण मतदाता ज्यादा हैं.
-
पिछड़ा वर्ग, एससी-एसटी मतदाताओं के साथ ही मुस्लिम मतदाताओं की भी काफी संख्या है.
इटवा विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता : 2,82,312
-
पुरुष : 1,51,667
-
महिला : 1,30,645
इटवा की जनता के मुद्दे
-
महंगाई
-
विकास
-
बेरोजगारी