UP Chunav 2022: जहानाबाद विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितनी रही वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ
यूपी में आज चौथे चरण का मतदान हुआ. फतेहपुर जिले में आने वाले जहानाबाद नगर विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. फतेहपुर जिले में 57.02 प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 में जिले में 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ था.
UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां तीन चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज चौथे चरण का मतदान हुआ. फतेहपुर जिले में आने वाले जहानाबाद नगर विधानसभा सीट पर भी चौथे चरण में मतदान हुआ. फतेहपुर जिले में 57.02 प्रतिशत मतदान हुआ. 2017 में जिले में 59.58 प्रतिशत मतदान हुआ था.
फतेहपुर जिले की जहानाबाद सीट पर किसी एक दल का दबदबा नहीं रहा है. हालांकि, 1993 के बाद सपा और बसपा के बीच सबसे ज्यादा आपसी टक्कर देखने को मिली है. 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के सहयोगी अपना दल के प्रत्याशी जय कुमार सिंह जैकी विधायक निर्वाचित हुए थे. उन्होंने सपा के मदन गोपाल वर्मा को चुनाव में हराया था.
जहानाबाद सीट का सियासी इतिहास
-
2017- जय कुमार सिंह जैकी- अद (सोनेलाल)
-
2012- मदन गोपाल वर्मा- सपा
-
2007- आदित्य पांडेय- बसपा
-
2002- मदन गोपाल वर्मा- सपा
-
1996- कासिम हसन- बसपा
-
1993- मदनगोपाल वर्मा- जेडी
-
1991- छत्तरपाल वर्मा- जेडी
-
1989- नरेश चंद्र उत्तम- जेडी
-
1985- प्रकाश नारायण- कांग्रेस
-
1980- जगदीश प्रसाद- इंक (आई)
-
1977- कासिम हसन- जेएनपी
जहानाबाद सीट के मौजूदा प्रत्याशी
-
जहानाबाद विधानसभा सीट से 2017 में अपना दल (सोनेलाल) के जयकुमार जैकी ने चुनाव जीता था. वो योगी सरकार में कारागर मंत्री भी हैं.
जातिगत आंकड़े (अनुमानित)
-
ओबीसी- 1.85 लाख
-
अनुसूचित जाति- 90 हजार
-
कुर्मी- 62 हजार
-
ब्राह्मण- 38 हजार
-
क्षत्रिय- 28 हजार
-
यादव- 25 हजार
-
मुस्लिम- 15 हजार
जहानाबाद विधानसभा में मतदाता
-
कुल मतदाता- 2,95,885
-
पुरुष- 1,63,940
-
महिला- 1,31,942
-
थर्ड जेंडर- 3