9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: जलालपुर विधानसभा में कैसा रहा मतदान और कितना रहा वोटिंग प्रतिशत, जानें सबकुछ

यूपी में आज छठे चरण का मतदान हुआ. अंबेडकरनगर जिले में आने वाले जलालपुर विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. अंबेडकरनगर जिले में शाम 5 बजे तक 58.66 प्रतिशत मतदान हुआ.

UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां पांच चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज छठे चरण का मतदान हुआ. अंबेडकरनगर जिले में आने वाले जलालपुर विधानसभा सीट पर भी पांचवें चरण में मतदान हुआ. अंबेडकरनगर जिले में शाम 5 बजे तक 58.66 प्रतिशत मतदान हुआ.

जलालपुर विधानसभा सीट उत्तर प्रदेश के अंबेडकरनगर जिले में आती है. इस सीट पर 2019 में हुए विधानसभा उप चुनाव में समाजवादी पार्टी के सुभाष राय ने बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी डॉ. छाया वर्मा को 790 वोट से हराया था. हालांकि अब उन्होंने भारतीय जनता पार्टी का दामन थाम लिया है. यहां से बसपा के रितेश पांडे सांसद हैं.

जलालपुर सीट का सियासी इतिहास

  • 1977- भगौती प्रसाद- माकपा

  • 1980 – शेर बहादुर सिंह- कांग्रेस

  • 1985- शेर बहादुर सिंह- आईएनडी

  • 1989, 1991, 1993- रामलखन वर्मा- बसपा

  • 1996- शेर बहादुर सिंह- बीजेपी

  • 2002- राकेश पांडेय- सपा

  • 2007- शेर बहादुर सिंह- बसपा

  • 2012-शेर बहादुर सिंह- सपा

  • 2017- रितेश पांडेय- बसपा

  • 2019 (उपचुनाव) – सुभाष राय- सपा

जलालपुर सीट से मौजूदा विधायक

वर्तमान में जलालपुर सीट से सपा के सुभाष राय विधायक हैं. इनकी उम्र 56 साल हैं. सुभाष राय मूल रूप में अंबेडकर नगर के रामगढ़ ग्राम के निवासी हैं. उन्होंने 1986 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से एम.ए और बी.पी.एड तक की शिक्षा प्राप्त की है. उन्होंने शिक्षक के रूप में भी सेवाएं दी हैं.


जातिगत आंकड़े (अनुमानित)

  • दलित- एक लाख

  • मुस्लिम- 60 हजार

  • यादव- 55 हजार

  • ब्राह्मण- 29 हजार

  • ठाकुर- 11 हजार

  • कुर्मी- 22 हजार

जलालपुर विधानसभा में मतदाता

  • कुल मतदाता : 3,45,100

  • पुरुष : 1,86,158

  • महिला : 1,58,837

जलालपुर विधानसभा में जनता के मुद्दे

  • धान क्रय केंद्रों की परेशानी

  • महंगाई

  • बेरोजगारी

  • छुट्टा पशुओं की समस्या

  • विकास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें