UP Chunav 2022: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 के चुनावी दंगल जारी है. यहां छह चरणों में चुनाव हो चुके है. जिसके बाद आज सातवें और आखिरी चरण का मतदान हुआ. जौनपुर जिले में आने वाले बदलापुर विधानसभा सीट पर भी सातवें चरण में मतदान हुआ. जौनपुर जिले में शाम 5 बजे तक 53.55 प्रतिशत मतदान हुआ.
जौनपुर जिले की बदलापुर सीट कई मायनों में खास है. इस सीट पर ब्राह्मण मतदाता निर्णायक भूमिका निभाते हैं. इस सीट पर साल 2017 के विधानसभा चुनाव में भाजपा के रमेश मिश्रा जीते थे. इस बार सपा, बसपा और भाजपा के बीच त्रिकोणीय लड़ाई के आसार जताए जा रहे हैं. बदलापुर को 2011 में विधानसभा क्षेत्र बनाया गया था. 2012 के पहले चुनाव में बाबा दुबे विधायक चुने गए थे.
-
2017- रमेश चंद्र मिश्रा- भाजपा
-
2012- ओम प्रकाश बाबा दूबे- सपा
-
रमेश चंद्रा मिश्रा 39 साल के हैं. उन्होंने दसवीं तक की पढ़ाई की है. उनकी पत्नी संजू देवी ब्लाक प्रमुख रही हैं.
-
ब्राह्मण- 70 हजार
-
यादव- 55 हजार
-
एससी- 50 हजार
-
क्षत्रिय- 30 हजार
-
मुस्लिम- 17 हजार
-
वैश्य- 17 हजार
-
मौर्य- 17 हजार
-
बिंद- 17हजार
-
चौहान- 14 हजार
-
पाल- 11 हजार
-
पासी- 10 हजार
-
प्रजापति- 4 हजार
-
पटेल- 3 हजार
-
धोबी- 3 हजार
-
नाई- 3 हजार
-
मुसहर- 1 हजार
-
कुल मतदाता- 3,33,048
-
पुरुष- 1,65,085
-
महिला- 1,47,819
-
स्वास्थ्य सेवाएं बदहाल हैं.
-
ग्रामीण सड़कें खस्ताहाल.